फिल्म - अतरंगी रे
स्टारकास्ट - अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान
डायरेक्टर - आनंद एल राय
प्रोड्यूसर - आनंद एल राय, अरुणा भाटिया, भूषण कुमार
रेटिंग -3.5 स्टार
स्टोरी :
फिल्म की कहानी रिंकू (सारा अली खान) की है जो कि घर से पूरे 21 बार भाग चुकी है क्योंकि वो सज्जाद अली खान (अक्षय कुमार) से प्यार करती है लेकिन अफसोस हर बार वो पकड़ ली जाती है। रिंकू के घर वाले उसकी भागने की आदत से परेशान हो चुके हैं। वो लोग रिंकू की विशु (धनुष) से जबरन शादी करवा देते हैं जो कि एक मेडिकल स्टूडेंट है और बिहार के सिवान में ट्रेनिंग के लिए आया है। विशु और रिंकू को ट्रेन से उसके घर वाले दिल्ली भेज देते हैं। दोनों ट्रेन में फैसला करते हैं कि दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले जाएंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसके कारण विशु रिंकू के करीब आ जाता है और रिंकू से प्यार करने लगता है। विशु जैसे ही अपनी इस फीलिंग के बारे में रिंकू को बताता है, उसी वक्त सज्जाद की एंट्री हो जाती है। अब रिंकू सज्जाद और विशु के बीच किसको चुनेगी। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट आनंद एल राय ने किया है। उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट ठीक है लेकिन फिल्म इंटरवल के बाद काफी ढीली हो जाती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है। फिल्म की एडिटिंग ठीक है और डायलॉग भी अच्छे हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो सारा अली खान ने दमदार अभिनय किया है। रिंकू के किरदार को सारा ने पूरी तरह फिल्म में जी लिया है। धनुष ने भी अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है। अक्षय कुमार ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। सीमा बिस्वास ने भी फिल्म में सराहनीय काम किया है।
क्यों देखें :
अतरंगी रे बिलकुल हटके फिल्म है। यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो कि एक मानसिक विकार का शिकार है। उस लड़की को किसी भी कीमत पर अपना प्यार चाहिए फिर चाहे इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़ा। अगर आपको भी प्यार में पागल रहने वालों लोगों की लव स्टोरी पसंद है तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।