राज एक्सप्रेस। अनुपम खेर (Anupam Kher) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। फैंस इनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। बता दें, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'शिव शास्त्री का बलबोआ' (Shiv Shastri Ka Balboa) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। जिसके बाद फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए हैं।
'शिव शास्त्री का बलबोआ' का फर्स्ट लुक हुआ जारी:
बता दें कि, अनुपम खेर और नीना गुप्ता की फिल्म 'शिव शास्त्री का बलबोआ' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म में नीना गुप्ता और अनुपम खेर के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी भी नजर आएंगे। यह भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता अजयन वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित है।
अनुपम खेर ने शेयर किया पोस्टर:
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'शिव शास्त्री का बलबोआ' का पोस्टर शेयर किया है। सामने आए इस पोस्टर में अनुपम और नीना को एक गांव में फंसे एक विवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है, जिसकी पृष्ठभूमि में गाय चर रही हैं। पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि, अनुपम लिफ्ट मांग रहें है, क्योंकि नीना सामान लेकर बैठी है। उनके साथ पग नस्ल का कुत्ता भी है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "पेश कर रहा हूं, मेरी फिल्म 'शिव शास्त्री का बलबोआ' का फर्स्ट लुक! प्रशंसित भारतीय अमेरिकी निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की एक फिल्म। किशोर वैरीथ और यूएफआई मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित।"
वहीं, अगर अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करे, तो अनुपम खेर हाल ही में कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ की कमाई की थी। बता दें, अनुपम खेर एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग खत्म करने में लगे हैं। उन्होंने 'द सिग्नेचर' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें अभिनेत्री महिमा चौधरी की वापसी भी होगी। इसके अलावा वह रीटेक नामक एक लघु फिल्म में भी काम करेंगे, जो अभिनेता से फिल्म निर्माता श्वेता बसु प्रसाद द्वारा लिखित और निर्देशित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।