वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आएंगी अनन्या पांडे Social Media
मूवीज़

फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर नजर आएंगी अनन्या पांडे, वेब सीरीज 'कॉल मी बे' से कर रहीं हैं डेब्यू

फिल्मों में काम करने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहीं हैं। अनन्या पांडे जल्द ही वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आयेंगी।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। इसी बीच अनन्या पांडे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहीं हैं। अनन्या पांडे जल्द ही वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आयेंगी।

वरुण धवन ने शेयर किया वीडियो:

बता दें कि, अनन्या पांडे आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'कॉल मी बे' में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। इसकी जानकारी बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे को बे के रूप में पेश किया। सामने आए इस वीडियो में, अनन्या वरुण को फैशन की बारीकियों पर कुछ कहते हुए, दिखाई देती हैं।

वेब सीरीज की कहानी:

जानकारी के लिए बता दें कि, वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 'कॉल मी बे' एक अरबपति फैशनिस्टा बे (अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जिसे उसके अमीर परिवार ने सेक्स स्कैंडल के कारण त्याग दिया है। फिर वह अकेली पड़ जाती है और कई पूर्वाग्रहों के इर्द-गिर्द अपनी यात्रा में खुद को खोजती है।

आपको बता दें कि, वेब सीरीज 'कॉल मी बे' करण जौहर, अपूर्व मेहता और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित और कॉलिन डी' कुन्हा द्वारा निर्देशित एक धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है। इशिता मोइत्रा द्वारा क्रिएटेड, जिन्होंने समीना मोटलेकर और रोहित नायर के साथ सीरीज का सह-लेखन भी किया है। इस सीरीज के रिलीज होने पर 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT