Akshay Kumar will shoot underwater sequence for the film Ram Setu Social Media
मूवीज़

फिल्म 'राम सेतु' के लिए अंडरवॉटर सीक्वेंस शूट करेंगे अक्षय कुमार, जानें डिटेल्स

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी समय से फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई है कि, अभिनेता फिल्म 'राम सेतु' के लिए खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करेंगे।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बीजी चल रहें हैं। अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इस साल वो बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में एक 'राम सेतु' (Ram Setu) भी शामिल है। पिछले दिनों ही अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग शुरू की है और अब इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि, अभिनेता फिल्म 'राम सेतु' के लिए खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करेंगे।

अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करेंगे अक्षय:

ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म रामसेतु के लिए खतरनाक अंडर वाटर सीन शूट करने वाले हैं। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' के लिए खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करते नजर आएंगे। इस सीक्वल की शूटिंग इस महीने के आखिर तक की जा सकती है। अभिनेता अक्षय कुमार की इस​ फिल्म के लिए निर्माताओं ने इंटरनेशनल क्रू को हायर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 'राम सेतु' के इस आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को फिल्म निर्माताओं ने मुंबई में इंडोर और आउटडोर शूट किया जाएगा।

वहीं अगर फिल्म 'राम सेतु' के बारे में बात करें, तो फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। ये एक माइथोलॉजी फिल्म होने वाली है, जिसमे अभिनेता अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार को गुफाओं से 'राम सेतु' की लोकेशन तक पहुंचते हुए दिखाया जाएगा।

बता दें कि, फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने फिल्म के दीव शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। बता दें, इस फिल्म की शूटिंग इस साल के शुरू में भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मर्हुत शूट के बाद शुरू की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT