Atrangi Re Shooting : कोरोना वायरस के कारण पिछले 4 महीने से बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग बंद है। धीरे-धीरे अब एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरु होने जा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि, अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अपनी अपकमिंग अतरंगी रे की शूटिंग अक्टूबर में फिर से शुरू करेंगे। फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा रहा है, ये फिल्म घोषणा करने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है।
बता दें कि, फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में ही शुरू हो चुकी थी और इसका पहला शेड्यूल वाराणसी में शूट किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई। ऐसे में अब अनलॉक के दौरान काम को दोबारा से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने इसके अगले शेड्यूल को अक्टूबर महीने से मदुरई में फिल्म की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है।
तीन शहरों में होगी फिल्म की शूटिंग :
कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए आनंद एल राय और 'अतरंगी रे' की पूरी टीम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शूटिंग को जल्दी न शुरू करने का निर्णय किया है। वहीं, अपकमिंग शेड्यूल में फिल्म की स्टार कास्ट अक्टूब माह में तीन अलग-अलग जगह पर शूटिंग करेगी, जिसमें मदुरै, दिल्ली और मुंबई शामिल है। बताया जा रहा है कि, अक्षय कुमार के साथ दिल्ली और मुंबई का शेड्यूल एक महीने से अधिक समय तक जारी रहेगा।
फर्स्ट लुक आया सामने :
हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें सारा और धनुष बेहद सिंपल अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "UPDATE ... # अक्षय, # आयुष और # साराअलीखन ... #AanandLRai #AtrangiRe का दूसरा शूटिंग शेड्यूल अक्टूबर 2010 से शुरू होने वाला #madurai में ... Music by #ARRahman ... यहां देखें फिल्म की झलक ..."
आनंद एल राय ने शूटिंग को लेकर कही यह बात :
एक इंटरव्यू के दौरान आनंद एल राय ने जानकारी दी है कि, 'मैं इस फिल्म की शूटिंग को लेकर खासा उत्साहित हूं। अक्टूबर में मदुरै में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। मेरी फिल्म के कलाकार और क्रू मेंबर्स का मुझे पूरा समर्थन है। उम्मीद है कि, चीजें जल्द ही बेहतर होंगी और हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।"
आनंद एल राय ने आगे कहा, "लॉकडाउन के दौरान हमने फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए काफी तैयारियां कर ली हैं। फिल्म की शूटिंग आउटडोर होगी लेकिन बहुत सुनियोजित तरीके से, हम जल्द से जल्द इसकी शूटिंग खत्म करने की कोशिश करेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।