'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज Social Media
मूवीज़

'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में खूब जचे अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का ट्रेलर आज सोमवार को रिलीज हो गया है। फैंस फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

Author : Sudha Choubey

फिराज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का ट्रेलर आज सोमवार को रिलीज हो गया है। फैंस फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, फैन का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ 2 मिनट 53 सेकेंड का यह ट्रेलर बहुत ही शानदार है।

बता दें कि, पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर आज बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में मीडिया के सामने ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए 'पृथ्वीराज' के 2 मिनट 53 सेकेंड के ट्रेलर में दमदार एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का एक्शन देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि, फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की।"

अक्षय ने ट्रेलर का अनुभव करने के लिए अपने पोस्ट में लिंक भी शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि, फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।"

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं हैं। फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी को पेश करने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 3 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT