बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 'सूर्यवंशी' की कमाई में वीकडेज में कोई कमी दर्ज नहीं की गई है। 5 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने महज पांच दिनों में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू वीकडे में भी बरकरार है और फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
'सूर्यवंशी' ने छठे दिन कमाए इतने करोड़:
फिल्म 'सूर्यवंशी' ने छठे दिन अपने खाते में लगभग 9.50 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिसको मिलाकर इसकी कुल कमाई 112 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म अपने पहले 6 दिनों की कमाई के दम पर अक्षय कुमार की हाईएस्ट ग्रोसर्स में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़, सोमवार को 14.51 करोड़, मंगलवार को 11.22 करोड़ और बुधवार को 10 करोड़ की कमाई की। 6 दिन में सूर्यवंशी की कुल कमाई 112.81 करोड़ हो गई है।
बता दें कि, बीते दिन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के 100 करोड़ में शामिल होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद कहा। रोहित शेट्टी को बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता है। सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की नौंवी फिल्म है, जो कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 'सूर्यवंशी' फिल्म का बजट करीब 165 करोड़ है।
बड़े कलाकारों से सजी है फिल्म:
वहीं अगर फिल्म 'सूर्यवंशी' की बात करें, तो इस फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ जैसे जाने-माने कलाकारों के नाम शामिल हैं। ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है और इससे पहले रोहित ने सिंघम और सिंबा के जरिए लोगों को एंटरटेन किया था। फिल्म को लोगों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।