फिल्म 'Bhola' को खुद डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन Social Media
मूवीज़

फिल्म 'Bhola' को खुद डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, चौथी बार संभाली निर्देशन की कमान

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म 'भोला' (Bhola) से जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फिल्म 'भोला' को अजय देवगन खुद डायरेक्ट करेंगे।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपनी कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। इसी बीच खबर आई है कि, अजय देवगन एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो अपनी फिल्म 'भोला' (Bhola) को डायरेक्ट करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "अब ऐक्शन कहने का दोबारा टाइम आ गया है।"

इस फिल्म का रीमेक है भोला:

बता दें कि, अभिनेता अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वह ऐक्टिंग के साथ-साथ बीच-बीच में फिल्में भी डायरेक्ट करते रहेंगे। अजय देवगन अब तक 3 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और अब वह चौथी फिल्म के साथ तैयार हैं। 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है, जिसे डायरेक्ट करने की कमान अब अजय देवगन ने संभाली है। पहले इस फिल्म को धर्मेंद्र शर्मा डायरेक्ट करने वाले थे। पर अब अजय ने खुद इसे डायरेक्ट करने का फैसला लिया है।

एक्शन-थ्रिलर फिल्म है भोला:

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अजय देवगन की फिल्म 'भोला' एक्शन-थ्रिलर है। इस फिल्म में अजय देवगन बतौर लीड अभिनेता भी नजर आएंगे और उनके साथ तब्बू स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। हालांकि, यह फिल्म फ्लोर पर काफी पहले ही आ चुकी है। अजय देवगन इस फिल्म की कई जगहों पर नियमित अंतराल पर शूटिंग कर रहे हैं। बीते महीने ही हैदराबाद में इस फिल्म का एक शेड्यूल शुरू किया गया था। दावा किया जा रहा है कि, 20 अगस्त तक इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो जाएगी। वहीं, अजय देवगन की इस फिल्म के रिलीज डेट की बात करे, तो यह फिल्म 'भोला' 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी।

अजय के चचेरे भाई करने वाले थे फिल्म को डायरेक्ट:

जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन ने जब इस फिल्म की घोषणा की थी, तब इस फिल्म को उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र शर्मा निर्देशित करने वाले थे। हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि, उन्हें हटाकर, अजय ने खुद इस फिल्म का निर्देशन करने का जिम्मा क्यों लिया है। बता दें, धर्मेंद्र इससे पहले अजय के साथ 'कंपनी', 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'टूनपुर का सुपरहीरो' और 'शिवाय' जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT