स्टार कास्ट - अजय देवगन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला
डायरेक्टर - विकास बहल
प्रोड्यूसर - अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक, ज्योति देशपांडे
फिल्म की कहानी देहरादून में रह रहे कबीर (अजय देवगन) और उसकी फैमिली की है। कबीर अपनी पत्नी ज्योति (ज्योतिका), बेटी जान्हवी (जानकी बोदीवाला) और बेटे ध्रुव (अंगद राज) के साथ छुट्टी मनाने अपने फॉर्महाउस जा रहा है। रास्ते में कबीर की मुलाकात वनराज (आर माधवन) से होती है जो कि एक लड्डू खिलाकर जान्हवी का वशीकरण कर लेता है। इस बात का अंदाजा कबीर को अपने फॉर्महाउस पर पहुंचकर पता चलता है। जब वनराज भी जान्हवी को अपने साथ ले जाने फॉर्महाउस पर पहुंच जाता है। अब क्या कबीर और ज्योति अपनी बेटी को वनराज को ले जाने देंगे। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म को डायरेक्ट विकास बहल ने किया है जो कि इससे पहले क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्में बना चुके हैं। अगर इस फिल्म के डायरेक्शन की बात की जाए तो विकास बहल का डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले खासतौर पर फर्स्ट हाफ में काफी इंगेजिंग है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म के सॉन्ग अच्छे हैं जो कि फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और प्रोडक्शन वैल्यू लाजवाब है।
परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो फिल्म के हीरो अजय देवगन ने बढ़िया काम किया है। एक बेबस पिता के किरदार में अजय ने दमदार एक्टिंग की है। ज्योतिका ने भी इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की है और उनकी एक्टिंग देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि उनकी वापसी दमदार है। आर माधवन ने भी नेगेटिव रोल में दमदार एक्टिंग की है। जानकी बोदीवाला ने भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। चाइल्ड एक्टर अंगद राज ने भी बढ़िया काम किया है।
जादू टोना और वशीकरण पर आधारित फिल्म शैतान एक लाजवाब हॉरर फिल्म है। वशीकरण कैसे होता है और कैसे किया जाता है, यह सब कुछ काफी अच्छे से फिल्म में दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में आपको अजय देवगन और आर माधवन का दमदार फेस ऑफ भी देखने को मिलेगा। अगर आपने काफी टाइम से कोई अच्छी हॉरर फिल्म नहीं देखी है तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।