फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन होगा रिलीज Social Media
मूवीज़

'पुष्पा' के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन होगा रिलीज

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। खबर है कि, फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) के निर्माताओं ने फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज करने का फैसला लिया है।

Author : Sudha Choubey

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' दुनिया भर में एक हिट फिल्म बन गई है। 'पुष्पा' की रिलीज के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है। 'पुष्पा' की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) के निर्माताओं ने फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज करने का फैसला लिया है। ये फिल्म भारत में 26 जनवरी को स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

'अला वैकुंठापुरामुलो' हिंदी में होगी रिलीज:

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "अल्लू अर्जुन: पुष्पा के बाद 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। फिल्म की दोबारा रिलीज के लिए निर्माताओं की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया है, उसमें लिखा भी गया है, "बॉक्स ऑफिस को तहस-नहस करने अल्लू अर्जुन लौट रहे हैं।"

साल 2020 में रिलीज हुई थी फिल्म:

बता दें कि, त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने साल 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और एक ब्लॉकबस्टर बन गई थी। 'अला वैकुंठपुरमलो' का कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये का है। यह फिल्म, जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है, 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, नवदीप और राहुल रामकृष्ण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। एस थमन ने इस फिल्म के चार्टबस्टर गानों को कंपोज किया था।

आपको बता दें कि, फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के तेलुगू वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इसे त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित किया गया था। इसका मूवी का निर्माण अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने किया था। वो तेलुगू के दिग्गज फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। इस फिल्म को 2020 में Sankranti Award 2020 से सम्मानित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT