राज एक्सप्रेस। मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Unnikrishnan) की बायोपिक फिल्म 'मेजर' (Major) काफी समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अब जानकारी आ रही है कि फिल्म निर्माताओं ने एक बार फिर फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट को बदल दिया है। अब ये फिल्म 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अदीवी सेष ने शेयर किया पोस्ट:
जाने-माने अभिनेता अदीवी सेष (Adivi Sesh) ने अपनी फिल्म 'मेजर' की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "मेजर अब एक हफ्ते देरी से आएगी। यह 3 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
अभिनेता अदीवी सेष द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वो भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके कंधे पर बिहार रेजिमेंट भी लिखा हुआ दिख रहा है। वहीं, पोस्टर पर फिल्म की नई रिलीज डेट भी लिखी हुई नजर आ रही है।
फिल्म की कहानी:
बता दें कि, ये फिल्म 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। अभिनेता अदीवी सेष संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मेजर और ईशा की लव स्टोरी को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में अभिनेत्री सई मांजरेकर शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की पत्नि की भूमिका निभा रही हैं।
ये कलाकार आएंगे नजर:
वहीं अगर फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों की बात करें, तो फिल्म में अभिनेता अदीवी सेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म को सशी किरण टिक्का निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ मिलकर जी. एम. बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीस कर रही है। वहीं फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।