लंबे समय से फिल्मों से दूर रही बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol) एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी फिल्म 'एक दुआ' का ट्रेलर (Ek Duaa Trailer) रिलीज हो गया है। ट्रेलर से पहले मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ईशा 2011 में आखिरी बार फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में नजर आई थीं।
फिल्म की कहानी:
इस फिल्म में एक ऐसी फैमिली की कहानी दिखाई है, जो काफी मेहनत से काम करने के बाद भी अपनी रोजमर्रा की जरुरतें पूरी नहीं कर पाती। इस फिल्म में ईशा एक मुस्लिम महिला के किरदार में हैं और उनकी एक बेटी भी है। इसमें उनके पति कहते हैं, मैं पूरे साल इतनी मेहनत करता हूं, फिर भी ईंद पर उधारी मांगनी पड़ती है।
ईशा देओल ने शेयर किया ट्रेलर:
अभिनेत्री ईशा देओल ने फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हमारी फिल्म 'एक दुआ' सोमवार 26 जुलाई 2021 को वूट सेलेक्ट पर प्रीमियर हो रही है। इसे जरूर देखें और हमें प्यार, शुभकामनाएं, दुआ और अशीर्वाद दें।"
अभिषेक बच्चन ने दी बधाई:
वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ईशा देओल को फिल्म के लिए बधाई दी है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अभिषेक बच्चन ने ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, "ऑल द बेस्ट ईशा और राम। Much love. #EkDuaa"
फिल्म को-प्रोड्यूसर भी हैं ईशा देओल:
बता दें कि, ईशा देओल इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। 'एक दुआ' को राम कमल मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि ईशा देओल के साथ ही उनके पति भरत तख्तानी, वेंकी और अमृता दास इसके को-प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Voot Select पर 26 जुलाई को रिलीज होगी।
अजय देवगन संग 'रूद्र' में दिखेंगी ईशा देओल:
बता दें कि, ईशा देओल जल्द ही अजय देवगन के साथ वेब सीरीज 'रूद्र- ए ऐज ऑफ डार्कनेस' में भी नजर आएंगी। इस वेब सीरीज से अजय देवगन भी वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। ईशा देओल ने बॉलिवुड में 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था। उन्हें उस साल बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।