स्टार कास्ट - जिम्मी शेरगिल, इंद्रनील सेनगुप्ता, अभिमन्यु सिंह
डायरेक्टर - श्रवण तिवारी
प्रोड्यूसर - टी बी पटेल
फिल्म की कहानी मुंबई शहर के डॉन नवाब (रजा मुराद) की है जो कि अब हॉस्पिटल में एडमिट है और कुछ दिनों का ही मेहमान है। नवाब के बेटे कादर (अभिमन्यु सिंह) को लगता है कि अब वो ही नवाब की गद्दी पर बैठेगा लेकिन कादर का खास आदमी जावेद (जिम्मी शेरगिल) उसको बताता है कि अंडरवर्ल्ड गिरोह के बाकी लोग उसे गद्दी पर बैठने नहीं देंगे और जरूरत पड़ी तो उसको खत्म भी कर देंगे। जावेद कादर को एक प्लान बताता है जिसके अनुसार कादर आसानी से शहर का डॉन बन जाएगा। अब यह प्लान क्या है और क्या इस प्लान से कादर शहर का डॉन बन पाएगा या फिर कोई और बाजी मार ले जाएगा। यह सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म को डायरेक्ट श्रवण तिवारी ने किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। एक रात की कहानी को जिस तरह श्रवण तिवारी ने पर्दे पर पेश किया है, वो तारीफ के काबिल है। दमदार स्क्रीनप्ले ही फिल्म की जान है जो कि दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी काफी बढ़िया है। फिल्म के मुंबईया डायलॉग सुनने में अच्छे लगते हैं। फिल्म इंटरवल के बाद एक अलग ही मोड़ लेती है। फिल्म की एडिटिंग भी ठीक है।
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो जिम्मी शेरगिल ने उम्दा अभिनय किया है। जावेद के किरदार में जिम्मी शेरगिल शुरू से अंत तक अपने अभिनय से प्रभावित करते हैं। कादर खान के किरदार में अभिमन्यु सिंह ने भी लाजवाब काम किया है। एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता ने ड़ीसीपी अजय जोशी के किरदार को काफी सराहनीय तरीके से निभाया है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस भी बढ़िया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी लाजवाब काम किया है, उनमें अनंग नाग, रजा मुराद, गोविंद नामदेव, अली खान, मुश्ताक खान, सयाजी राव शिंदे और आलोक पांडेय शामिल हैं।
अगर आपको सस्पेंस से भरी हुई थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो आपको आजम जरूर पसंद आएगी क्योंकि इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई फिल्मों में जो मसाला होना चाहिए, वो सभी मसाले इस फिल्म में सही मात्रा में डाले गए हैं। टाइट स्क्रिप्ट और लाजवाब परफॉर्मेंस से भरी हुई फिल्म आजम एक मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म है जिसे किसी को भी मिस नहीं करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।