'सुपर सिंगर 7' के विजेता बने मुकुथी मुरुगन Social Media
मनोरंजन

'सुपर सिंगर 7' के विजेता बने मुकुथी मुरुगन, मिला यह खास तोहफा

मुकुथी मुरुगन रविवार को रियलिटी सिंगिंग टीवी शो सुपर सिंगर सीजन 7 के विजेता के रूप में उभरे। उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिला।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • 'सुपर सिंगर 7' का ग्रैंड फिनाले।

  • 'सुपर सिंगर 7' अंत में मुरुगन के ट्रॉफी जीतने के साथ संपन्न हुआ।

  • मुरुगन ने 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत एल्बम में गाने का मौका जीता।

  • सेकंड रनर अप बने विक्रम।

राज एक्सप्रेस। 'सुपर सिंगर 7' जो तमिल में सिंगिंग का एक बड़ा मंच है, वहीं तमिल में दर्शको को ये शो बहुत ही पसंद आता है। सभी दर्शक इस शो की लाइव अप्डेट्स जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं। बता दें कि, बीते दिन यानी कल रविवार 10 नवंबर के दिन 'सुपर सिंगर 7' शो का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। शो के विनर को भी घोषणा हो चुकी है।

यह कंट्स्टेंट बना विनर :

तमिल भाषा सिंगिंग शो 'सुपर सिंगर सीजन 7' के विजेता तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगन (मुकुती मुरुगन) ने रविवार को सिंगिंग रियलिटी शो के सातवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। शो जीतकर मुरुगन ने अपने शहर की शान बढ़ाई। मुरुगन एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए थे। इस बीच, सेकंड रनर अप रहे विक्रम ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी फीस देकर शिक्षा प्राप्त करने में मदद की। उन्होंने अपने कार्यालय के सहयोगियों को ऑडिशन के दौरान और बाद में प्रतियोगिता के माध्यम से समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

मिले 50 लाख और गाना रिकॉर्ड करने का मौका :

उन्होंने इनाम के तौर पर 50 लाख रुपये का नकद इनाम भी जीता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुरुगन को तमिल संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के लिए एक गाना रिकॉर्ड करने का भी मौका मिलेगा, जो अपने गाना 'कोलावेरी डी' के लिए प्रसिद्ध है। वहीं उपविजेता विक्रम ने 25 लाख रुपये जीते। मुरुगन ने विजेता बनने के लिए विक्रम, सैम विशाल, गौतम और पुण्या को शीर्ष 5 में हराया।

शो की मेजबानी चिन्मयी ने की थी :

तमिल-आधारित संगीत रियलिटी शो सुपर सिंगर 2006 में शुरू हुआ, पूरे देश के लोगों को अपनी गायन प्रतिभा दिखाने के लिए आयोजित किया गया है। इस शो की मेजबानी तमिल पार्श्व गायक चिन्मयी ने की थी और जजों के पैनल में अनुराधा श्रीराम, उन्नी कृष्णन, स्वेता मोहन, बेनी दयाल और अनिरुद्ध रविचंदर शामिल थे।

स्पेशल जज के तौर पर अनिरुद्ध रविचंदर :

फिनाले एपिसोड में अनिरुद्ध रविचंदर स्पेशल जज के तौर पर नजर आए थे। सीजन के फिनाले में दो राउंड हुए। शीर्ष 5 प्रतियोगियों को आपस में एक-दूसरे के बीच अपने गाने से जजों को प्रभावित करना पड़ा। बैटल राउंड के बाद दर्शकों ने सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए मतदान किया, जिसकी संख्या जजों द्वारा दिए गए अंकों में जोड़ी गई। मुरुगन ने बहुमत से जीत हासिल की और जजों को भी इम्प्रेस किया।

यह हस्तियां भी आईं नजर :

इस दौरान कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें 'बिग बॉस तमिल 3' के विजेता मुगन राव, 'बिग बॉस तमिल 2' के प्रतियोगी अनंत वैद्यनाथन, सुपर सिंगर सीजन 6 के विजेता सेंथिल गणेश, दिव्या दर्शिनी सहित अन्य लोगों के बीच सीज़न के समापन समारोह में भाग लिया था।

शो जितने के बाद मुरुगन ने कहा :

मुरुगन ने शो जितने के बाद निर्माताओं को अपने टेलेंट का प्रदर्शन करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उन्हें कितना भाग्यशाली लगा। गायक ने 50 लाख रुपये जीते और उसे अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत एल्बम में गाने का मौका दिया जाएगा।

फाइनल में पहुंचे थे ये प्रतिभागी :

'सुपर सिंगर 7' शो में सभी जज द्वारा सही फैसला लेने के बाद शो में 5 फाइनलिस्ट देखने को मिले, जिनमें गौतम, मुरुगन, पुण्य, सेम-विशाल और विक्रम का नाम शामिल हैं। सभी फाइनलिस्ट की आवाज सुनकर ये अंदाजा लगाना नामुमकिन था कि, 'सुपर सिंगर 7' का खिताब कौन लेकर जाएगा। सभी फाइनलिस्ट अपनी कड़ी मेहनत और दर्शकों के वोट से आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT