समय से पहले रिलीज हुई 'द फैमिली मैन 2 Social Media
मनोरंजन

समय से पहले रिलीज हुई 'द फैमिली मैन 2, मनोज और सामंथा की हो रही है तारीफ

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। फैंस इस वेब सीरीज का काफी समय से इंतजार करे थे।

Author : Sudha Choubey

वेब सीरीज: द फैमिली मैन 2

कलाकार: मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, शारिब हाशमी, प्रियमणि, सीमा बिस्वास, दलीप ताहिल, विपिन शर्मा, शरद केलकर और राजेश बालाचंद्रन आदि

निर्देशक: राज निदिमोरू और कृष्णा डीके (राज एंड डीके)

ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। फैंस इस वेब सीरीज का काफी समय से इंतजार करे थे। ये सीरीज शुक्रवार को रिलीज होनी थी, लेकिन फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया है। जिससे फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। अब सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहें रिएक्शन:

'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन 3 जून को अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज कर दिया गया है। ट्विटर पर 'द फैमिली मैन 2' की जमकर तारीफ हो रही है। मनोज बाजपेई के साथ-साथ सामंथा अक्किनेनी की एक्टिंग की भी सराहना हो रही है। कई यूजर्स ने तो ये तक बोला है कि, जो लोग सामंथा को ट्रोल कर रहे थे, उन्हें करारा जवाब मिला है। फैन्स इसे देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं।

मनोज और सामंथा की शानदार परफॉर्मेंस:

वहीं अगर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में कलाकारों के परफॉर्मेंस की बात करें, तो मनोज बाजपेयी एक बार फिर सीक्रेट एजेंट श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौटे हैं और इस बार पीएम की हत्या की साजिश को विफल करने का टास्क मिला है। मनोज के साथ ही शारिब हाशमी ने जेके के किरदार में फिर से जान भर दी है। सामंथा अक्किनेनी की इस सीरीज में एंट्री चर्चा का विषय थी, लेकिन कहना होगा कि उन्होंने कमाल कर दिखाया है। हर तरह के सीक्वेंस और रोल में सामंथा अक्किनेनी कमाल कर गई हैं। प्रिया मणि, श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा के रोल में हैं।

कहानी:

'द फैमिली मैन 2' की कहानी सीरीज के पहले हिस्से से ही आगे बढ़ती है। दिल्ली को गैस अटैक से बचाने के बाद श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) ने NIA की TASC टीम में काम करना छोड़ दिया है और वह अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने के लिए एक आईटी कंपनी में चला गया है। मगर उसका मन 'टास्क' के कामों में ही लगा रहता है। ऐसे में जब पानी सिर से ऊपर निकल जाता है, तो फिर श्रीकांत की टास्क में वापसी होती है और शुरू होता है, धमाका। कहानी में एक तरफ जहां श्रीकांत को अपनी बेटी को मौत से बचाना होता है तो वहीं दूसरी ओर देश की प्रधानमंत्री पर भी हो रहे अटैक की साजिश को खत्म करना होता है।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT