राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से डॉक्टरों की निगरानी में हैं। लखनऊ के अस्पताल में कनिका को आइसोलेशन में रखा गया है। कनिका ने लंदन से लौटने के बाद पार्टियां की थीं। उसमें मौजूद 34 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हालांकि पुलिस इस मामले में कनिका के एक फ्रेंड की अभी तक तलाश की जा रही है।
तलाश में जुटी पुलिस :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ पुलिस मुंबई बेस्ड एंटरप्रिन्योर ओजस देसाई की तलाश में जुटी है। ओजस 16 मार्च को ताज होटल में हुई पार्टी में कनिका कपूर के साथ मौजूद थे। इस पार्टी में मौजूद 260 लोगों को पुलिस ने ट्रैक कर लिया है, लेकिन ओजस देसाई को अभी तक पुलिस कॉन्टैक्ट नहीं कर पाई है। बता दें, कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आने के बाद लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन ने होटल ताज को बंद कर दिया है।
इलाज में सहयोग नहीं कर रहीं कनिका कपूर :
लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर आर के धीमन के मुताबिक कनिका इलाज के दौरान नखरें दिखा रही हैं। वे आइसोलेशन वार्ड में स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं, जबकि कनिका को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं।
आर के धीमन ने कहा :
एक इंटरव्यू में आर के धीमन ने कहा, कनिका को एक अस्पताल के मुताबिक जितनी भी सुविधाएं दी जा सकती हैं, हम दे रहे हैं। उन्हें एक मरीज के तौर पर हमारा साथ देने की जरूरत है, ना कि एक स्टार की तरह नखरे दिखाने की। हम उन्हें अस्पताल के किचन से ग्लूटेन फ्री डाइट दे रहे हैं। उन्हें हमारा साथ देना होगा तभी वे ठीक होंगी। उन्हें सबसे पहले एक मरीज की तरह व्यवहार करना शुरू करना होगा।
दूसरी ओर, अस्पताल के प्रशासन को ये भी डर है कि, कहीं कनिका कपूर वहां से भागने की कोशिश ना करें और दूसरों को वायरस ना फैला दें। इसलिए अस्पताल प्रशासन ने उनके लिए एक एक्स्ट्रा गार्ड को तैनात किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।