राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो गए हैं, इसके बावजूद फिल्म से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर दिल्ली उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की गई है।
वकील अपर्णा भट्ट ने दायर की याचिका :
वकील अपर्णा भट्ट ने अदालत के आदेश के बावजूद फिल्म के निर्माताओं और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उचित श्रेय नहीं देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की है। याचिका में फिल्म के निर्माताओं द्वारा फिल्म के निर्माण में उनके योगदान के लिए वकील भट्ट को उचित श्रेय देने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश-निर्देश का अनुपालन न करने के लिए फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है।
भट्ट ने लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व किया, एसिड अटैक पीड़िता जिसके जीवन पर फिल्म 'छपाक' आधारित है। फोन पर आईएएनएस से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि, "मैंने यह याचिका दायर की है, क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म की क्रेडिट को शामिल नहीं किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो रही है।" हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत में दिखाई जा रही फिल्म में उन्हें यथोचित श्रेय दिया गया है।
पहले भी कर चुकी हैं याचिका दायर :
आपको बता दें कि, अपर्णा भट्ट ने इससे पहले भी पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी। पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका में वकील अपर्णा भट्ट ने बताया था कि, उन्होंने लक्ष्मी अग्रवाल के लिए कई साल तक केस लड़ा था। यह पूरी फिल्म लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है, तो इसके लिए उन्हें भी क्रेडिट मिलना चाहिए।
फिल्म ने कमाए इतने :
वहीं अगर दीपिका की फिल्म 'छपाक' के बारे में बात करें, तो यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। अगर फिल्म की कमाई की बात की जाये, तो फिल्म की कमाई धीमी पड़ती जा रही है। फिल्म की कुल कमाई अब तक 35 करोड़ रुपये के आसपास पहुंची है। 'छपाक' ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 95 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़ और रविवार को 1.75 करोड़ का कारोबार किया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।