KK's Last Song : देश के प्रसिद्ध गायक केके (Singer KK) की मंगलवार 31 मई 2022 को अचानक मौत हो जाने के बाद पूरा सिने जगत और भारतवासी गम में डूब गए है। बहुत से लोग तो अब तक इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि, केके अब हम सभी को छोड़ कर इस दुनिया से जा चुके हैं। हालांकि, उनकी आवाज़ आने वाले समय में भी हम सब के बीच जीवित रहेगी। उन्होंने इस दुनिया में अपनी पहचान अपनी इस आवाज के माध्यम से ही बनाई थी। वहीं, आज सोमवार को गायक केके की मृत्यु के बाद उनका आखिरी गाना रिलीज किया गया।
KK का नया सांग रिलीज़ :
इस 1 जून की रात भारत ने केके (KK) के रूप में एक और महान सिंगर को खो दिया है। उनका निधन अचानक ही बीमार पड़ने के चलते हुआ था। हालांकि, बाद में उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया है। उनकी मृत्यु के साथ ही कुछ लोगों का उनको लाइव सुनने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि, अब वह उनकी आवाज एक नए गाने में सुन सकेंगे। जो कि, आज सोमवार 7 जून 2022 को रिलीज़ हुआ है। यही KK का आखिरी गाना भी होगा, जो उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुआ है।
पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म का है यह गाना :
बताते चलें, सिंगर KK का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' का एक बहुत ही सुंदर गाना है। यह गाना मात्र 3 घंटे पहले ही रिलीज हुआ है और इस गाने को अब तक 19 हजार लोग लाइक कर चुके हैं जबकि, 157835 लोग इसे देख चुके हैं। इस गाने का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी द्वारा किया गया है और इसे प्रस्तुत शेरदिल टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। बीते मंगलवार गायक के के ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कोलकाता में आयोजित इवेंट उनकी जिंदगी का आखिरी इवेंट साबित हुआ।
गुलजार का कहना :
KK के बारे में बात करते हुए गुलजार (Gulzar) ने कहा, 'शेरदिल में श्रीजीत ने मुझ पर एक एहसान किया है। इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए न सिर्फ मुझे लिखने को मिला, बल्कि केके से सदियों बाद मिलने का मौका मिला। केके ने सबसे पहले ‘माचिस’ में मेरा एक गाना 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाया था। जब वह शेरदिल के लिए गाए, तो मेरा दिल खुशी से भर गया लेकिन यह शर्म की बात है कि इसे उनके अंतिम गानों में से एक के रूप में जानना पड़ा। ऐसा लगता है कि वह अलविदा कहने आए थे।’
कैसे हुई थी KK की मृत्यु :
बताते चलें, KK कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने गए थे। उनकी तबियत अचानक ही लाइव प्रस्तुति के दौरान ख़राब हो गई और वे बेहोश होकर गिर गए थे। जब उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया तो रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया था। CMRI अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।