हाइलाइट्स-
पोलेंड की करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 के खिताब को जीता है।
इसमें भारतीय-अमेरिकी श्री सैनी फर्स्ट रनरअप रही हैं।
इस प्रतियोगिता में 13 प्रतियोगियों ने टाई के साथ टॉप-12 में जगह बनाई थी।
Miss World 2021: मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के विनर की भी घोषणा कर दी गई है। इस प्रतिक्रिया को पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने जीता है। मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था। प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का के सिर पर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज सजाया गया।
ये हैं फर्स्ट एंड सेकंड रनरअप:
जानकारी के लिए आपको बता दें, एक तरफ जहां करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया है, वहीं भारतीय-अमेरिकी मूल की श्री सैनी पहली रनरअप के रूप में घोषित की गईं। वहीं Olivia Yace दूसरी रनरअप घोषित की गईं।
चूक गईं भारत की मानसा वाराणसी:
बता दें कि, भारत की तरफ से मानसा वाराणसी ने प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन वह इस खिताब पर अपना नाम करने से चूक गईं। मानसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 6 में उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया और मिस वर्ल्ड बनने का उनका सपना टूट गया।
करोलिना बिलावस्का कर रहीं हैं पढ़ाई:
वहीं अगर करोलिना बिलावस्का के बारे में बात करें, तो करोलिना बिलावस्का फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है। मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के बाद वह पीएचडी भी करना चाहती हैं। करोलिना को पढ़ाई का काफी शौक है। पढ़ाई के अलावा वह एक मॉडल के रूप में भी काम करती हैं। आगे चलकर वह एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं।
पिछले साल होनी थी प्रतियोगिता:
जानकारी के लिए बता दें कि, मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इस ब्यूटी प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था। कोरोनावायरस के चलते कई सुंदरियां संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।