राज एक्सप्रेस। जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोगों की जान को खतरे में डालने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उनके अंदर दूसरों की सेवा भावना जाग गई है। कोरोना वायरस से बड़ी जंग जीतने वाली कनिका कपूर ने अपना प्लाज्मा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में देने का मन बनाया है। इससे दूसरे मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। इस बीच, लापरवाही बरतने और कोरोना वायरस फैलाने के केस में जांच शुरू हो गई है।
कैसे आया प्लाज्मा डोनेट करने का विचार:
आपको बता दें कि, कनिका कपूर ने केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी की सुर्खियां अखबारों में पढ़ीं। इसमें प्लाज्मा दान करने वाली शहर की पहली कोरोना मरीज को वाहवाही भी मिली। ऐसे में फिलहाल एकांकी जीवन बिता रहीं सिंगर भी आगे आईं। ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा को उन्होंने फोन किया। उनसे प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की। कनिका कपूर का ब्लड और स्वैब सैंपल घर से कलेक्ट कर लिया गया है। उनका कोरोना का फिर टेस्ट होगा। रिपोर्ट सामान्य आने पर मंगलवार को वह प्लाज्मा दान करेंगी।
बयान दर्ज कराने के लिए जाना होगा थाना:
इससे पहले आज सरोजनी नगर कोतवाली से पुलिस की टीम ने कनिका कपूर को नोटिस दिया है। अब उनको 30 अप्रैल को थाना जाकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।
कनिका के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरे में डालने सहित आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया था। उनके संपर्क में आकर कई बड़े नेता और प्रभावशाली लोग संक्रमण के खतरे में आ गए थे।
गौरतलब है कि, सिंगर कनिका कपूर 10 मार्च को लंदन से मुंबई आयी थी और 11 मार्च को अपने परिजनों से मिलने लखनऊ आयी थी। गत 14 और 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित कुछ पार्टियों में कनिका ने शिरकत की थी। इनमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके बाद उनपर जानकारी छुपाने के आरोप लगाए गए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।