राज एक्सप्रेस। हर एप्लीकेशन अपनी लांचिंग के समय कुछ नियम व शर्ते रखती है। जिन्हें उस ऐप के यूजर्स को मानना ही पड़ता है। यदि किसी वजह से यूजर्स इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो, वो ऐप उनके अकाउंट को बिना किसी अनुमति के निलंबित कर देती है। भले वो कोई नेता, सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के साथ। उनका ट्विटर अकाउंट पर बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ट्वीट करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड :
दरअसल, हमेशा से अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कुछ भी बोलने या किसी की निंदा करने कभी नहीं हिचकती है, वह पिछले कुछ दिनों से अपने ट्विटर अकाउंट पर बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ट्वीट करती नजर आरही थी। इसी के चलते उनका का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या है मामला ?
बताते चलें, बंगाल में पिछले कुछ दिनों से हिंसा जारी है। हालांकि, बंगाल हिंसा की पूरे देश में निंदा की जा रही है, लेकिन कंगना रनौत ने पिछले दिनों इस हिंसा से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए थे, उन्होंने अपने पोस्ट में बंगाल हिंसा के कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर की थीं। जो कि, ट्विटर के अनुसार, उसके द्वारा लागू की गई पॉलिसी का उल्लंघन है। इसलिए ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, कंगना अब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐक्टिव नजर आ रही हैं। उन्होंने आज (मंगलवार) ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने मांग करती नजर आई।
कंगना के आंसू झलके :
बताते चलें, कंगना ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमे वह कह रही हैं कि, 'बंगाल से बहुत डिस्टर्व करने वाली तस्वीरें, वीडियोज और फोटोज आ रहे हैं। लोगों की हत्याएं हो रही हैं, गैंगरेप हो रहे हैं और घरों को जलाया जा रहा है और कोई भी लिबरल कुछ भी नहीं कह रहा है।
वह कई चैनलों के नाम लेते हुए आगे कहती है कि, मुझे अभी कुछ समझ नहीं आरहा है, मैं सरकार की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं लेकिन उनसे निराश हूं। जो घटनाएं हो रही हैं उन पर धरना और कड़ी निंदा करना चाहते हैं। क्यों डर गए हैं देशद्रोहियों से इतना ? देशद्रोहियों देश चलाएंगे क्या अब ? इतना कहते हुए उन्होंने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए ये सब रोकने की मांग की है। इस दौरान उनकी आँखों से आंसू झलके दिखाई दिए।'
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से कंगना लगातार ट्विटर पर उससे जुड़े पोस्ट करती नजर आ रही थीं। इसी के तहत उन्होंने बंगाल हिंसा पर कई वीडियोज, तस्वीरें और पोस्ट किए थे। ममता बनर्जी की पार्टी TMC की जीत के बाद बंगाल में हो रही हिंसा की खबरों सामने आने के बाद कंगना बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।