राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश में चल रहे हर मुद्दे को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करती हैं, लेकिन रंगोली चंदेल अब किसी भी मुद्दे को लेकर ट्वीट नहीं कर पाएंगी। दरअसल, ट्विटर ने रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
इस वजह से सस्पेंड हुआ अकाउंट:
बीते कुछ दिनों से रंगोली कोरोना वायरस को लेकर लगातार कुछ ना कुछ ट्वीट कर रही थीं। ऐसे ही एक विवादित ट्वीट के बाद रंगोली का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। जब आप रंगोली का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको उनके अकाउंट पर सस्पेंडेड लिखा नजर आएगा, जिसके साथ लिखा है, "ट्विटर ने ये अकाउंट सस्पेंड कर दिया है क्योंकि इन्होंने हमारे रूल्स का उल्लंघन किया है"
फराह खान ने की थी रंगोली की शिकायत :
आपको बता दें कि, रंगोली के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सुज़ैन खान की बहन फराह खान ने ट्विटर को धन्यवाद कहा है। साथ ही ये जानकारी दी कि, उन्होंने भी रंगोली के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
कुब्रा सैत ने भी की थी शिकायत:
रंगोली चंदेल द्वारा किए गए विवादास्पद ट्वीट के बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने लिखा था कि उन्होंने रंगोली को ब्लॉक कर ट्विटर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने लिखा, "मैंने रंगोली को ब्लॉक कर दिया है और उनके खिलाफ ट्विटर पर शिकायत दर्ज करायी है।"
अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रंगोली का आया बयान:
अपने ट्विटर हैंडल के सस्पेंड होने पर रंगोली चंदेल का रिएक्शन सामने आया है। रंगोली ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है और वो एंटी इंडियन चीजों का समर्थन करता है। अपने बयान में रंगोली ने कहा, ''ट्विटर एक अमेरिकन प्लेटफॉर्म है, इसलिए इसका बायज्ड और एंटी इंडिया होना लाज्मी है।
इस ट्वीट के बाद सस्पेंड हुआ अकाउंट:
बता दें कि, कंगना की बहन रंगोली ने कोरोना के बढ़ते मामले के बीच एक ट्वीट किया था, जिसकी वजह विवाद शुरू हो गया।
रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, ''एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया। जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए, तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं। सेक्युलर मीडिया और फेक मुल्लाओं को एक लाइन में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए। हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि, कोई हमें नाजी कहेगा। जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।