दीपिका को सम्मानित करेगी कमलनाथ सरकार, भोपाल में बंटे फ्री टिकट Social Media
मनोरंजन

दीपिका को सम्मानित करेगी कमलनाथ सरकार, भोपाल में बंटे फ्री टिकट

बॉलीवुड फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के बाद अब कमलनाथ सरकार इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को सम्मानित करने का फैसला लिया है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद बीते दिन मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बॉलीवुड फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद अब कमलनाथ सरकार ने इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को सम्मानित करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी है।

मंत्री पीसी शर्मा ने दी जानकारी :

बता दें कि, मीडिया से बात-चीत के दौरान जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, प्रदेश सरकार छपाक के लिए दीपिका पादुकोण को सम्मानित करेगी। पीसी शर्मा ने बताया कि, इंदौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा अवॉ‌र्ड्स) के दौरान जब दीपिका पादुकोण इंदौर आएंगी, तब उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छपाक को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था।

टैक्स फ्री करने के बाद छिड़ी सियासत :

वहीं, फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर छिड़ी सियासत को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, फिल्मों व कलाकारों को दलों, विचारधाराओं में बांटना और राजनीति से जोड़ना गलत परंपरा है। देश में किसी को यह हक नहीं कि वह हमें बताएं कि हम कौन-सी फिल्म देखें और कौन-सी नहीं।

इंदौर में जलाये गए फिल्म के पोस्टर :

एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म 'छपाक' इंदौर में रिलीज होते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया। इंदौर में सुबह सपना, संगीता सिनेमा गृह पर अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और दीपिका के पोस्टर जलाये।

भोपाल में बंटे फ्री टिकट :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 'छपाक' फिल्म के फ्री टिकट बांटे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज ही रिलीज हुई 'तानाजी' के फ्री टिकट बांटे।

राजस्थान में भी टैक्स फ्री होगी 'छपाक' :

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब यह फिल्म राजस्थान में भी टैक्स फ्री की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में छपाक फिल्म टैक्स फ्री करने को लेकर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि, इन दिनों देश मे जो कुछ हो रहा है, वह गलत है। प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए, वे केवल गृहमंत्रालय पर ही निर्भर नहीं रहें। उन्होंने कहा कि, बिना वित्त मंत्री के प्रधानमंत्री द्वारा प्री बजट मीटिंग करने की बात पहली बार सुनी है। जेएनयू हिंसा को दुःखद बताते हुए उन्होंने कहा कि, यूनिवर्सिटी में नकाबपोशों का हिंसा करना गलत है। पुलिस की भूमिका सही नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT