डॉनल्ड के स्वागत के लिए कैलाश खेर की योजना Social Media
मनोरंजन

ट्रम्प के स्वागत के लिए कैलाश खेर की योजना,देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर डॉनल्ड ट्रम्प के लिए गाना गाएंगे और एक स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होने वाला है। ट्रम्प अहमदाबाद लैंड करेंगे। एक तरफ जहां भारत में ट्रम्प के स्वागत की तैयारियां की जा रही है, वहीं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने डॉनल्ड ट्रम्प के लिए एक योजना बनाई है। इसी मौके पर सिंगर कैलाश खेर, डॉनल्ड ट्रम्प के लिए गाना गाएंगे और एक स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे।

ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी :

ANI ने अपने ट्विटर अकाउंट ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट करके लिखा, "24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर: 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी। मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रम्प) भी नचाऊं।"

बता दें कि, कैलाश खेर भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसमें करीब 1.25 लाख लोग शामिल होंगे। यह 22 किलोमीटर लंबा रोड शो होने वाला है। बताते चलें कि डॉनल्ड ट्रम्प दो दिन के भारत दौरे पर हैं।

मोटेरा स्टेडियम को किया गया किलेबंदी :

आपको बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के गुजरात आने से पहले ही मोटेरा स्टेडियम की पूरी तरह से किलेबंदी कर दी गयी है। सुरक्षा के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते को भी तैनात कर दिया गया है। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका व दामाद भी भारत के दौरे पर आ रहे हैं।

वहीं डॉनल्ड ट्रम्प की बात करें, तो वे 2 दिन के भारत दौरे के लिए आ रहे हैं। इस मौके पर ट्रम्प आगरा के ताज महल भी घूमेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रेड व अन्य विषयों पर बातचीत करेंगे। एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक डॉनल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी 22 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इस रोड शो में भारत की झलक दिखाने के लिए 28 मंच बनाए जा रहे हैं। इसे इंडिया रोड नाम दिया गया है।

'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम का संबंध :

ट्रम्प अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में 1:15 बजे पहुंचेंगे। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' जैसा होगा। डॉनल्ड ट्रम्प नागरीक अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे तक चलने वाला है, जिसके बाद यह युगल उत्तर प्रदेश के आगरा में अपनी यात्रा के दूसरे चरण में आगे बढ़ेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT