राज एक्सप्रेस। के सरा सरा की पहचान एक ऐसी वर्चुअल प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर होती है, जिसने फिल्म निर्माण की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। के सरा सरा भारत की एक अग्रणी और सबसे बड़ी वर्चुअल प्रोडक्शन कंपनी स्टूडियो के तौर पर जानी जाती है। कंपनी लगभग एक दशक से भारत में फिल्म संबंधी नई व अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल, उसके विकास और प्रचार में व्यस्त रही है। यह दुनिया की एकमात्र कंपनी हैं, जो एक 360 डिग्री मीडिया और मनोरंजन कंपनी है। यह फिल्म निर्माण, फिल्म वितरण और फिल्मों के प्रदर्शन की प्रकिया में एक साथ संलग्न है। यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी के तौर पर जानी जाती है।
गौरतलब है कि पहले मिनिप्लेक्स कॉन्सेप्ट को लॉन्च करने के अलावा, के सरा सरा ने छोटू महाराज सिने रेस्तरां और कैफे नाम से दुनिया का पहला डाइन इन थिएटर भी शुरू किया है।
आज के दौर में के सरा सरा वर्चुअल फिल्म प्रोडक्शन की लागत को कम करने, भविष्य के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण सिनेमा के निर्माण को बढ़ाने देने और फिल्ममेकिंग की पूरी प्रक्रिया को बदल रहा है। के सरा सरा ने हर महीने मुफ्त में फोटोग्राफ वर्कशॉप के वर्चुअल प्रोडक्शन डायरेक्टर सेमिनार का आयोजन करने का भी ऐलान किया जिससे भारत के सिनेमैटोग्राफर्स को अपने कौशल को बेहतर करने का बढ़िया मौका मिलेगा।
कंपनी का कहना है कि उन्हें अपने पहले सेमिनार के आयोजन संबंधी ऐलान करते हुए बेहद गर्व का एहसास हो रहा है। इससे संबंधी पहले सेमिनार का आयोजन 3 जून 2023 को किया जाएगा। इस सेमिनार की अग्रणी टीम में अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री निकोलस जोन्स, अनरियल इंजन टीम, ARK इंफो सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थित Ncam और एपिक गेम्स प्रमाणित सिनेमैटोग्राफर्स का शुमार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।