जय भीम के अभिनेता और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश Social Media
मनोरंजन

जय भीम के अभिनेता और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

तमिलनाडु में सैदापेट के एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जय भीम फिल्म के निर्माता, अभिनेता सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए।

Author : News Agency

चेन्नई। तमिलनाडु में सैदापेट के एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जय भीम फिल्म के निर्माता, अभिनेता सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका के खिलाफ वन्नियार समुदाय को भद्दे तरीके से चित्रण करने के आरोप में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए।

रूथरा वन्नियार सेना के संस्थापक और अधिवक्ता के संतोष कुमार द्वारा दायर एक याचिका पर अदालत ने इस मामले को शिकायत और हलफनामे के आधार पर संज्ञेय अपराध का खुलासा बताते हुए वेलाचेरी पुलिस को पांच दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को तय की है और पुलिस निरीक्षक को उस दिन अदालत के समक्ष एफआईआर की कॉपी जमा करने का भी निर्देश दिया।

फिल्म के मुख्य अभिनेता सूर्या ने 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले अपनी पत्नी ज्योतिका के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था। ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित फिल्म 'जय भीम' पिछले साल आठ नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

याचिकाकर्ता संतोष ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने वन्नियार समुदाय के विश्वासों और भावनाओं को भद्दे तरीके से पेश करके उन्हें आहत किया है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि फिल्म के दृश्यों में वन्नियार समुदाय, दिवंगत नेता गुरु, को आदिवासी समुदाय के लिए एक गलत कर्ता के रूप में दर्शाया गया है और यह अनुमान लगाया गया है कि वन्नियार समुदाय अवैध काम करने के लिए प्रवृत्त है।

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के दृश्यों में वन्नियार समुदाय के दिवंगत नेता गुरु को आदिवासी समुदाय के लिए गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करने की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT