'हाउडी मोदी' प्रोग्राम  Sudha Choubey - RE
मनोरंजन

'हाउडी मोदी' प्रोग्राम देखने के बाद बॉलीवुड स्टार्स के आए रिएक्शन

बॉलीवुड: पीएम नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने नरेंद्र मोदी की सराहना की।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स:

  • अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ प्रोग्राम 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने पचास हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया

  • इस इवेंट में नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल

  • बॉलीवुड सितारों ने दिए ऐसे रिएक्शन

  • वायरल हो रहा है अक्षय कुमार का ट्वीट

राज एक्सप्रेस। इस समय हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जयकारा हो रहा है और इसकी वजह कल यानी रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ प्रोग्राम 'हाउडी मोदी' है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने पचास हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी के साथ इस इवेंट में अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल हुए। इस दौरान दोनों की दोस्ती को देखकर स्टेडियम में मौजूद भारतीयों का जोश देखने लायक था। 'हाउडी मोदी' इवेंट की दुनियाभर में चर्चा की जा रही है। आम जनता को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी अमेरिका में पीएम मोदी का डंका बजता हुआ देख खुशी से फूले नहीं समा रहें हैं। इस इवेंट को देखकर बॉलीवुड स्टार्स का क्या रिएक्शन रहा जानते हैं।

सलमान खान:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम देखने के बाद ट्विटर अकाउंट के जरिये अपनी खुशी को जाहिर किया। अपने इस ट्वीट में सलमान खान ने 'हाउडी मोदी' के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी बातें भी की है। सलमान खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सलमान ने 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में PM नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दो देशों के आपसी सहयोग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का बेहतर रास्ता।"

अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी को बताया रॉकस्टार :

किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने भी 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम को देखने के बाद अपनी खुशी ट्विटर के जरिये जाहिर की। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "हाउडी मोदी के बारे में हर चीज शानदार थी। मैंने कभी दो देशों में ऐसा तालमेल नहीं देखा। ह्यूस्टन में 50000 भारतियों की भीड़ की प्रतिक्रिया काफी भावनात्मक और ऐतिहासिक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप सच में रॉकस्टार हैं।"

विवेक ओबेरॉय :

अभिनेता विवेक ओबेराय ने अपने ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हमारा दिल गर्व के साथ प्रफुल्लित हो गया है। एक बार फिर! स्टेट्समैनशिप अपने सबसे अच्छे रूप में। भारतीय होने के लिए हम सभी को बहुत गर्व महसूस करवाने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। हमने केवल यह कल्पना की थी, आपने इसे वास्तविकता में बदल दिया।"

ऋषि कपूर :

अमेरिका में हुए इस Howdy Modi समारोह को लेकर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उनकी एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। उन्हीने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "हमें खुद पर गर्व है, हमें अपने समुदाय पर गर्व है और हमें अपने भारत पर गर्व है। ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

वायरल हो रहा है अक्षय कुमार का ट्वीट:

पीएम नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम पर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने हाउडी मोदी प्रोग्राम में मौजूद लोगों की संख्या और लोगों की एक्साइटमेंट पर अपना रिएक्शन दिया। अक्षय कुमार का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा, "अकेले हम बूंद भर हैं। साथ मिलकर हम महासागर हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों का समुद्र उमड़ा था...पीएम नरेंद्र मोदी को कई क्षेत्रीय भाषाओं में 'ऑल इज वेल' बोलते हुए देखना काफी गर्व और आनंद की बात है।"

भारत का सबसे बड़ा संकल्प न्यू इंडिया :

'हाउडी मोदी' प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प 'न्यू इंडिया' है। भारत पहले के मुकाबले आज और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है। आज भारत कुछ लोगों की उस सोच को चुनौती दे रहा है कि जिसके तहत लोग सोचते थे कि 'कुछ बदल नहीं सकता है।' भारत ने उन चुनौतियों को आज हासिल किया है, जिसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।

बी-टाउन कई अन्य सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT