कोरोना वायरस से संक्रमित मामले दुनियाभर में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में खबर आई है कि, लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले 'ग्रैमी अवार्ड्स' (Grammy Awards) समारोह को स्थगित कर दिया गया है। इवेंट से पहले लगातार बढ़ केस के चलते रिकॉर्डिंग अकादमी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।
बता दें, इस साल यह अवार्ड शो 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस के 'क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना' में आयोजित किया जाना था। हालांकि, इस इवेंट की नई तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन खबरें हैं कि जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी।
जारी किया स्टेटमेंट:
'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने इस मामले को लेकर अपना संयुक्त बयान जारी किया है। 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकारों और हमारे सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, रिकॉर्डिंग अकाडमी और सीबीएम ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्थगित करने का फैसला किया है।" उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा है, "हम संगीत की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं, नई तारीख का जल्द ही ऐलान होगा।"
पिछले साल मार्च में किया गया था आयोजन:
बता दें कि, पिछले साल 2021 में भी कोरोना के कारण ग्रैमी अवॉर्ड्स को कुछ समय के लिए पोस्टपोन किया गया था। पिछले साल भी कोरोना वायरस की वजह से 'ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह 14 मार्च को आयोजित किया गया था। ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। इस पुरस्कार को प्रदान करने का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसमें प्रमुख कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जाता है।
आपको बता दें कि, ग्रैमी अवॉर्ड को म्यूजिक की दुनिया में विश्व का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। ग्रैमी अवार्ड्स रिकॉर्डिंग कला और संगीत उद्योग के क्षेत्र में प्रतिभा को पहचानने के लिए दिए जाते हैं। रिकॉर्डिंग अकादमी प्रत्येक वर्ष ये पुरस्कार प्रदान करती है। ग्रैमी अवार्ड्स का कद ऑस्कर के समान है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।