कोरोना वायरस ने रोकी गंगूबाई काठियावाड़ और कपिल शर्मा शो की शूटिंग Sudha Choubey - RE
मनोरंजन

कोरोना वायरस ने रोकी गंगूबाई काठियावाड़ और कपिल शर्मा शो की शूटिंग

फिल्म सिटी में चल रही आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को कोरोना के कारण कैंसिल करवा दी गयी है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। देश भर में फैल चुके कोरोना वायरस के कहर के चलते बॉलीवुड ठप पड़ा है, इस वायरस के कारण सभी बॉलीवुड सितारे अपने घरो में बंद हो गए। फिल्म की शूटिंग टल गई है। हाल ही में खबर आई है कि, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग रोक दी गई है।

रोक दी गई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग :

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के आदेश के बाद सभी जगह शूटिंग रोक दी गई है और फिल्म सिटी वाले किसी को भी अंदर जाने से मना कर रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और द कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी फिल्म सिटी में हो रही है लेकिन आदेश के बाद, इसकी भी शूटिंग पर रोक लगा दी है।

वीरान देखने को मिला फिल्म सिटी :

फिल्म सिटी में हर जगह वीरान देखने को मिल रहा है। फिल्म सिटी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष शांताराम बोरकर ने पिंकविला से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, "उन्हें BMC कमिश्नर ऑफिस से एक लेटर आया हैं, जिसमें कोरोना वायरस के वजह से शूटिंग रोक दी जाए लिखा है।"

गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट :

आपको बता दें कि, संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट गंगूबाई के किरदार में नजर आएंगी। आलिया भट्ट के लिए इस फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम करना उनके सपने के सच होने जैसा है। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2019 में शुरू हो चुकी और आलिया के किरदार को भी रिलीज कर दिया गया है। गंगूबाई बनी आलिया भट्ट ने अपने फर्स्ट लुक से सभी को इंप्रेस किया और अब फैंस फिल्म देखने के लिए और उत्साहित हो गए हैं। मुंबई में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए एक विशाल सेट तैयार किया गया है।

31 मार्च के बाद शुरू होगी शूटिंग :

इससे अलावा कोरोनावायरस के कारण 'कसौटी जिंदगी की 2' समेत एकता कपूर के सभी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई है। मुंबई के सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए शूटिंग को 31 मार्च के बाद शुरू किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT