XXX Season 2 : एकता कपूर इन दिनों अपने प्रोडक्शन की एक वेब सीरीज XXX की वजह से चर्चा में बनी हुईं हैं। उनके इस वेब शो की वजह से वो संकट में आ गई हैं। इंदौर में एकता कपार पर FIR दर्ज हुई है। मामला ALT Balaji पर दिखाई जा रही वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन से जुड़ा है। पहले सीजन ने तो इतनी हंगामा नहीं किया था लेकिन दूसरी सीजन को लेकर भारी विरोध सामने आना शुरू हुआ है। इंदौर में ही अलग-अलग संगठनों ने इस सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
बढ़ता जा रहा है विवाद:
मशहूर निर्माता एकता कपूर वेबसीरीज XXX के दूसरे सीजन को लेकर घिरती जा रही हैं। बिहार के बाद अब एकता कपूर के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि, एकता कपूर की वेब सीरिज XXX के दूसरे सीजन के एक एपिसोड 'प्यार और प्लास्टिक' की निर्माता एकता कपूर और सहयोगियों के विरुद्ध अन्नपूर्णा थाना पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात को कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक, फरियादी नीरज यागनिक और वाल्मीकि सकरगाए ने एकता कपूर, पंखुड़ी रॉडिग्यू व जेसिका खुराना के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुई शिकायत:
अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि, यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है।
लगे ये आरोप:
दर्ज की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, कपूर के ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज XXX के सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई गयी और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गईं। थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि, इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।