राज एक्सप्रेस। हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार को कंगना खुलकर अपनी बहन के सपोर्ट में आ गई थीं और उन्होंने वीडियो मेसेज जारी कर इसे गलत बताते हुए फराह खान अली के आरोपों को गलत बताया था। अब इस मामले पर कंगना के लिए फराह खान अली ने एक ओपन लेटर शेयर किया है।
फराह खान अली ने शेयर किया ओपन लेटर:
अभिनेत्री कंगना का वीडियो आने के बाद सुजैन की बहन फराह खान अली ने भी सोशल मीडिया पर कंगना के नाम एक ओपन लेटर शेयर करते हुए बताया है कि, आखिर क्यों उन्होंने रंगोली के उस 'आपत्तिजनक' ट्वीट को रिपोर्ट किया था।
क्या लिखा है फराह खान अली ने:
फराह खान अली ने कंगना रनौत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी प्यारी कंगना, मैं इससे शुरुआत करूंगी कि, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आप एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। मैंने रंगोली के ट्वीट पर इसलिए रिएक्ट किया था, क्योंकि उन्होंने विशेष रूप से वह शब्द 'नाजी' इस्तेमाल किया 'मुल्ला' और 'सेक्युलर मीडिया' के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मुल्ला' और 'सेक्युलर मीडिया' को लाइन में खड़ा करके, गोली मारकर उनकी हत्या कर देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि, इतिहास को छोड़ो, वह हमें 'नाजी' कहेंगे, लेकिन क्या फर्क पड़ता है। जिंदगी ज्यादा जरूरी है, झूठी इमेज से।"
कंगना ने जारी किया था वीडियो संदेश:
अभिनेत्री ने शनिवार को एक इंस्टाग्राम वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, अगर किसी को भी रंगोली का कोई ट्वीट आपत्तिजनक लगा हो तो 'हम दोनों सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे।"
उन्होंने कहा, "मेरी बहन रंगोली चंदेल ने विशेष रूप से उल्लेख किया था कि, जिन लोगों ने डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों पर हमला किया है, उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए।"
कंगना ने अपने वीडियो आगे कहा, "फराह अली खान जी और रीमा कागती जी जैसी हस्तियों ने एक गलत आरोप लगाया है कि, रंगोली की टिप्पणी समुदाय-विशेष पर केंद्रित है।"
उन्होंने कहा कि, वह और उनकी बहन को पता नहीं था कि, 'डॉक्टरों और पुलिस पर हमला किसी समुदाय विशेष ने किया था।"
बबीता फोगाट का भी किया सपोर्ट':
अपने इस वीडियो मैसेज के जरिए कंगना ने बबीता फोगाट का भी सपोर्ट किया है। उन्होंने पहलवान बबीता फोगाट के एक विवादास्पद वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा, "मैंने आज बबीता फोगट जी का वीडियो देखा। जिस तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है, मैं केंद्र सरकार से एक घंटे के भीतर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करूंगी।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।