आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू ने कहा दुनिया को अलविदा  Social Media
मनोरंजन

साउथ सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू ने दुनिया को कहा अलविदा

Sunil Babu Death: साउथ फिल्म के मशहूर आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। सुनील बाबू हिंदी फिल्म जगत की कई बड़ी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

Deeksha Nandini

राज एक्सप्रेस। साउथ सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए। सुनील बाबू साउथ ही नहीं वरन हिंदी फिल्म जगत की बैंगलोर डेज, गजनी समेत कई बड़ी फिल्मों पर काम कर चुके हैं। इस समय वह थलपति विजय की फिल्म 'वरिसू' के लिए चर्चाओं में थे। आर्ट डायरेक्टर के निधन की जानकारी फिल्मकार अंजलि मेनन ने दी है, जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

मलयालम फिल्मों की मशहूर अदाकारा अंजलि मेनन ने सुनील बाबू को श्रद्धांजलि दी है।इंस्टाग्राम पर उन्होंने सुनील की एक तस्वीर साझा की है और लिखा, 'सुनील बाबू के निधन के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। हमने बैंगलोर डेज में एक साथ काम किया और मेरे पास कुछ कभी न भूल पाने वाली यादें हैं, जो मुझे हमेशा प्रिय रहेंगी। सुनील को शांति मिले।'

दुलकर सलमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनील की एक तस्वीर साझा करते हुए एक दुख भरा नोट भी लिखा है। आपको बता दें, दुलकर सलमान ने सुनील के साथ 'बैंग्लोर डायरीज' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों में काम किया है।

बता दें कि बीते दिन गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार तीन दिन पहले उनके पैर में सूजन की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुनील बाबू ने मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी काम किया। उन्होंने आर्ट डायरेक्टर साबू सिरिल के सहायक के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। सुनील बाबू को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। सुनील बाबू ने दक्षिण भारतीय फिल्म के साथ ही हिंदी फिल्में 'सिंह इज किंग', 'एमएस धोनी', 'पा', 'लक्ष्य', 'स्पेशल 26' जैसी तमाम बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने काम का जौहर दिखाया है। इसके अलावा सुनील ने हॉलीवुड फिल्म 'रोज' के लिए आर्ट डायरेक्शन भी किया है।

वजयनाथ मूवी प्रोडक्शन (vyjayanathi production house) हाउस ने भी सुनील बाबू की यादों से एक वीडियो बनाकर पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि दी हैं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT