Esha Deol Social Media
मनोरंजन

ईशा देओल करने वाली है टीवी डेब्यू, इस सीरियल में आएंगी नजर

एक्ट्रेस ईशा देओल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। खबरों के अनुसार, ईशा सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में नज़र आ सकती हैं।

Author : Sudha Choubey

एक्ट्रेस ईशा देओल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। इन दिनों उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाके रखी है। लेकिन खबर है कि, ईशा देओल फिल्मों के बाद अब छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी सीरियल में काम करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि, ईशा देओल पर एक टीवी सीरियल में दिखाई देंगी और खास बात ये है कि, सीरियल भी धार्मिक सीरियल है, जो पौराणिक कथाओं पर आधारित है। खबरों के अनुसार, ईशा सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में नज़र आ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में ईशा देओल वैष्णवी की मां रानी समृद्धि देवी के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि, ईशा ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि, पहले रानी समृद्धि देवी यानी वैष्णो देवी की मां के रोल में 'बालिका वधू' फेम तोरल रसपुत्र निभा रही थीं।

गौरतलब है कि, शो में लीप आने वाला था, जिसके बाद मां वैष्णों का एक बड़ा अवतार शो में एंट्री करता। लेकिन तोरल इस बड़े अवतार की मां का रोल प्ले करने को लेकर सहज नहीं थीं और इसलिए उन्होंने लॉकडाउन से पहले ही 'जग जननी मां वैष्णो देवी' को अलविदा कह दिया था। अब खबर है कि, उनकी जगह यह किरदार हेमा मालिनी की बेटी और ऐक्ट्रेस ईशा देओल निभा सकती हैं, जो काफी लंबे समय से ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं।

वहीं अगर ईशा देओल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उन्होंने कई फिल्में की और 2015 में एमटीवी रोडीज एक्स-2 में गैंग लीडर बनी थीं। अब पहली बार वो पौराणिक सीरियल में नजर आएंगी। बता दें कि, ईशा देओल की मां हेमा मालिनी भी पौराणिक सीरियल में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 1999 में सीरियल 'जय माता की' में वैष्णो देवी का किरदार निभाया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT