हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पापा का निधन Social Media
मनोरंजन

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पिता का निधन, WWE इंडस्ट्री में शोक

WWE हॉल ऑफ फेम और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पापा रॉकी सॉल मैन जॉनसन का 75 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। WWE हॉल ऑफ फेम और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पापा रॉकी सॉल मैन जॉनसन ने 75 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रॉकी जॉनसन अपने आप में बड़ा नाम थे। रॉकी नेशनल रेसलिंग अलायन्स जॉर्जिया चैंपियन और NWA Southern Heavyweight Memphis Champion संग अन्य बड़े टाइटल्स के विजेता थे।

नहीं हुआ मौत की वजह का खुलासा :

रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकी जॉनसन का निधन बुधवार को हुआ। अभी उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि, रॉकी जॉनसन ने टोनी एटलस के साथ सोल पेट्रोल के सदस्य के रूप में पहले अफ्रीकी-अमेरिकी वर्ल्ड टैग टीम के चैंपियन के रूप में रिकॉर्ड बनाया था।

रिटायर्ड होने के बाद से ही बेटे को किया प्रशिक्षित :

बता दें कि, रॉकी जॉनसन ने साल 1991 में खेल से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने बेटे ड्वेन जॉनसन को प्रशिक्षित करना शुरू किया, जिन्हें उनके फैंस 'द रॉक' के नाम से जानते हैं। रॉकी, नोवा स्कोटिया में जन्मे और पले-बढ़े और वहीं 1960 के दशक के मध्य में उन्होंने नेशनल रेसलिंग एलायंस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

WWE ने फोटो शेयर कर दी जानकारी :

रॉकी जॉनसन के निधन पर WWE ने भी दुःख प्रकट किया है। wwe ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रॉकी जॉनसन की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “WWE को यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि, WWE हॉल ऑफ फॉर्मर रॉकी जॉनसन का निधन हो गया है।”

रेसलिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर :

ड्वेन जॉनसन के पिता रॉकी के जाने से रेसलिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे है। WWE के ऑफिसियल अकाउंट के साथ-साथ इसके स्टार्स जैसे ट्रिपल एच, मिक्की जेम्स -एल्डिस और रे मिस्टीरिओ ने रॉकी के निधन पर शोक जताया है, लेकिन अभी तक ड्वेन जॉनसन ने अपने पिता के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT