किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं दिव्येंदु शर्मा Social Media
मनोरंजन

किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं दिव्येंदु शर्मा

Zee 5 सर्वविदित कंटेंट बनाने के लिए प्रसिद्ध है और उनकी नई पेशकश "शुक्राणु" जबरन नसबंदी पर आधारित है, जो 1970 के दशक के आपातकाल के दौरान लगाए गए जबरन नसबंदी के गंभीर मुद्दे पर एक हास्यप्रद कहानी है।

Author : Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। Zee 5 सर्वविदित कंटेंट बनाने के लिए प्रसिद्ध है और उनकी नई पेशकश "शुक्राणु" जबरन नसबंदी पर आधारित है, जो 1970 के दशक के आपातकाल के दौरान लगाए गए जबरन नसबंदी के गंभीर मुद्दे पर एक हास्यप्रद कथा है।

"शुक्राणु" के ट्रेलर ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है और 70 के दशक में एक संवेदनशील विषय को फिल्म में हास्यपूर्ण तरीक़े से पेश करने पर बहुत सारे सवाल उठाए गए हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु कहते हैं, “शुक्राणु एक बहुत ही संवेदनशील विषय है, जिसके बारे में फिल्मों या शो आदि में कभी दिखाया नहीं गया है। हास्य-व्यंग्य के साथ, हम किसी की भावनाओं को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, बल्कि उस विषय को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं, जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है।

इस पेशकश में दिखाया गया है कि, कैसे दिव्येंदु (इंदर) को नसबंदी कराने के लिए मजबूर किया जाता है और यह चीज़ कैसे उसे सताने लगती है। जिसके बाद से, वह खुद को लगातार इस स्थिति से उबारने की कोशिश कर रहा है। इस मानसिक प्रवाह में, वह अपनी नवविवाहित पत्नी (श्वेता बसु प्रसाद उर्फ रीमा) के करीब आने में भी असमर्थ है, नजीतन वह उससे बचता हुआ नज़र आता है। उनका व्यवहार उनके रिश्ते को खतरे में डाल देता है और उनके परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े का कारण बन जाता है। लेकिन इस कम मनोबल के साथ भी, दिव्येंदु को भावनात्मक सहारा मिल जाता है और वह शीतल ठाकुर उर्फ अक्रिती अभिनीत एक सिंपल लड़की के प्रति आकर्षित महसूस करने लगता है और उसके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने लगता है।

शुक्राणु" रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बिष्णु देव हलदर द्वारा निर्देशित पहली डिजिटल फिल्म है। यह वेलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी 2020 में विशेष रूप से Zee 5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT