क्या थी 5G टेक्नोलॉजी वाली यचिका में जूही चावला की मांग Social Media
मनोरंजन

क्या थी 5G टेक्नोलॉजी वाली यचिका में जूही चावला की मांग

हाल ही में एक्ट्रेस जूही चावला ने 5G टेक्नोलॉजी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे आज दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है, लेकिन जानिए जूही चावला की मांग क्या थी।

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली। देश में आज कोरोना से बने हालातों से सभी परेशान हैं। इसी बीच कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। हाल ही में ऐसी अफवाह भी सुनने में आई थी कि, देशभर में कोरोना 5G टेक्नोलॉजी के चलते फैल रहा है। हालांकि, खबरें फेक थीं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस जूही चावला ने 5G टेक्नोलॉजी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे आज दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है, जानिए, जूही चावला आखिर दिल्ली हाईकोर्ट से क्या मांग कर रही थीं। विस्तार से पूरा मामला...

क्या था खारिज की गई याचिका में :

दरअसल, पिछले दिनों एक्ट्रेस जूही चावला ने 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया था कि, '5G टेक्नोलॉजी लागू करने से पहले उसकी जाँच की जाए कि, उसका इंसानों पर और पशु-पक्षियों पर क्या असर होगा।' जूही चावला ने इस मांग के साथ दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की थी। इस याचिका के माध्यम से जूही चाहती थीं कि, '5G टेक्नोलॉजी के इम्प्लीमेंटेशन से पहले उससे जुड़ी सभी जानकारी पर अच्छे से स्टडीज की जाए। खासतौर पर रेडिएशन के प्रभाव की जांच की जाए। साथ ही इस मामले में स्पष्ट जानकारी दी जाए कि, 5G टेक्नोलॉजी से देश की मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को कोई नुकसान नहीं होगा।'

दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका :

बताते चलें, दिल्ली हाई कोर्ट ने जूही चावला की 5G टेक्नोलॉजी वाली याचिका खारिज करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। साथ ही कोर्ट ने जूही पर 20 लाख का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट का कहना है कि, 'ये याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। ऐसा लगता है कि ये याचिका पब्लिसिटी के लिए दायर की गई थी। इस मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि, जूही चावला ने सुनवाई का लिंक सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया था। इसकी वजह से सुनवाई में तीन बार दखल पड़ा। दिल्ली पुलिस इन लोगों की पहचान करे और इन पर कार्रवाई करे।'

जूही चावला ने शेयर किया था वीडियो लिंक :

खबरों की मानें तो, दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जूही चावला की याचिका पर पिछली सुनवाई 2 जून को की गयी थी जो कि, ऑनलाइन की गई थी। यह सुनवाई हाईकोर्ट में जस्टिस जेआर मीढ़ा की बेंच द्वारा की जा रही थी उस दौरान सुनवाई के पेज पर एक के बाद एक फिल्मी गाने सुनाई देने लगे और ऐसा कुल तीन बार हुआ था। बता दें, ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि, जूही चावला ने सुनवाई का वीडियो लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था और उसी दौरान कई लोग इस वीडियो लिंक से जुड़ गए थे।

तीन बार आई गाने की आवाज :

सुनवाई के दौरान पहली बार में एक व्यक्ति ने घूंघट की आड़ में दिलबर का... गाना गाना शुरू कर दिया इस पर कोर्ट ने उसे म्यूट करने को कहा। दूसरी बार में लाल-लाल होठों पर गोरी किसका नाम है... गाना बजने लगा इसके बाद तब भी कोर्ट की प्रतिक्रिया सेम थी, लेकिन तीसरी बार में मेरी बन्नो की आएगी बारात गाना बजने लगा तब कोर्ट ने पुलिस से इन तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT