No Time To Die Social Media
मनोरंजन

कोरोना वायरस के कारण अब सात महीने बाद रिलीज होगी No Time To Die

डैनियल क्रेग स्टारर 'नो टाइम टू डाई', जो 007 सीरीज की 25वीं फिल्म है, अब यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों देशभर में फैले घातक कोरोना वायरस का असर फिल्मों पर भी पड़ रहा है। हाल ही में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण रोकनी पड़ी थी। अब नई खबर यह है कि, कोरोना वायरस के चलते जेम्स बॉन्ड की अगली सीरीज 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज टाल दी गई है।इससे पहले भी 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज डेट को बदला गया था।

सात महीने बाद होगी रिलीज :

आपको बता दें कि, दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट जेम्स बॉन्ड 007 की सीरीज की अगली फिल्म No Time To Die की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। यह फिल्म भारत में 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट सात महीने आगे बढ़ा दी गई है। नई घोषणा के मुताबिक, फिल्म No Time To Die अब यूके में 12 नवंबर को और दुनिया भर में 25 नवंबर को रिलीज होगी।

ट्विटर के जरिए दी जानकारी :

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर No Time To Die का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "बहुत सोचने-समझने और ग्लोबल इंटरनेशनल मार्केट को देखने के बाद हमने फैसला किया है कि NO TIME TO DIE नवंबर 2020 तक पोस्टपोन रहेगी। हालांकि इस ट्वीट में कोरोना वायरस को कोई जिक्र नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।

पिछली चार फिल्मों की कमाई में 70 फीसदी हिस्सा अमेरिका के बाहर का रहा है। ऐसे में इस वक्त फिल्म को रिलीज करना कलेक्शन को प्रभावित करने जैसा हो सकता है, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते इटली, दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में सिनेमाघर बंद हो चुके हैं।

डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में :

NO TIME TO DIE में डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में डेनियल क्रैग पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा कर रहे हैं। इससे पहले जेम्स बॉन्ड की सीरीज में डेनियल की एंट्री साल 2006 में फिल्म 'कसिनो रॉयल' से हुई थी। फिल्म का निर्देशन कैरी फुकुनागा निर्देशित कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT