मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या Social Media
सेलिब्रिटी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने आत्महत्या कर ली।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद तमाम दर्शकों का दिल टूट गया है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिनेत्री वैशाली ठक्कर रह रही थीं, कहा जा रहा है कि, वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है। वैशाली ठक्कर मशहूर टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो चर्चित धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आ चुकी हैं।

सुसाइड नोट हुआ बरामद:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मशहूर एक्ट्रेस की मौत ने सबको सन्न कर दिया है। वैशाली का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने के बाद तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि, वैशाली करीब एक साल से इंदौर में रह रही थीं।

बताया जा रहा है कि, लव लाइफ के चलते एक्ट्रेस ने फांसी लगाने का फैसला लिया। फिलहाल, तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा है कि, इस केस में पुलिस ने उनकी मां और छोटी बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इन सीरियलों में किया है काम:

अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया है। वैशाली ठक्कर ने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। साल 2015 में उन्हें स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्होंने इसके अलावा 'सुसराल सिमर का' जैसे टीवी सीरियल्स से पॉपुलैरिटी हासिल की। वह 'सुपर सिस्टर्स', 'विश या अमृत', 'मनमहोनी 2' और 'ये है आशिकी', 'लाल इश्क और विष', 'अमृत' में भी नजर आ चुकी हैं।

वैशाली का सबसे पॉपुलर किरदार 'ससुराल सिमर का' में अंजलि भारद्वाज का था, जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT