परफॉर्मेंस ओरिएंटेड किरदार करना चाहती हूं : पूजा पाण्डेय Social Media
सेलिब्रिटी

परफॉर्मेंस ओरिएंटेड किरदार करना चाहती हूं : पूजा पाण्डेय

मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक्ट्रेस पूजा पाण्डेय जल्द ही मनीष मुंद्रा निर्देशित फिल्म सिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जो कि 16 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक्ट्रेस पूजा पाण्डेय जल्द ही मनीष मुंद्रा निर्देशित फिल्म सिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जो कि 16 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पूजा पाण्डेय अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर और अपनी फिल्म सिया को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले दिनों हमारी मुलाकात पूजा पाण्डेय से हुई और हमने उनसे और उनकी फिल्म से जुड़े कई सवालात किए। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

फिल्म सिया आपको कैसे मिली ?

मुझे मुकेश छाबड़ा की कंपनी से कॉल आया कि एक फिल्म है जो कि एक लड़की की कहानी है और फिल्म में लीड रोल है। फिर क्या मैं तुरंत गई और छोटा सा ऑडिशन दिया और मुझे यह फिल्म मिल गई। यह सब कुछ इतना फास्ट हुआ कि मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे लीड रोल में फिल्म मिल गई है। मैं फिल्म मिलने का सेलिब्रेशन भी नहीं कर पाई।

आपने इस फिल्म के लिए हां क्यों कहा ?

सबसे पहली बात तो मैं खुद किसी फिल्म की तलाश में थी। जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया तो मुझे मेरा किरदार और फिल्म की कहानी दोनों ही काफी पसंद आई थी। इसके अलावा मुझे जब इस फिल्म का ऑफर हुआ था तो जिस इंसान ने मुझे फोन किया था, उसने कहा था कि अगर मैं यह फिल्म करती हूं तो यह मेरे और मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा इसलिए भी मैंने फिल्म के लिए हां कह दिया।

फिल्म के हीरो विनीत कुमार सिंह के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

विनीत जी के साथ काम करके बहुत मजा आया। मुझे पहले लगा था कि वो काफी बड़े एक्टर हैं लेकिन जब मैं उनसे मिली तो पता चला कि वो बहुत ही ग्राउंडेड इंसान हैं। वो भी मेरी तरह सोचते हैं और वो भी मेरी ही तरह एक छोटे शहर से बेलोंग करते हैं। सेट पर वो मेरा ख्याल रखते थे और पूरी फिल्म के शूट के दौरान मुझे छोटी बहन जैसा ट्रीट करते थे।

आपने अपना करियर एक नॉन ग्लैमरस किरदार करके शुरू किया है, क्या आप भविष्य में भी इसी तरह का किरदार करेंगी ?

मैं ऐसा नहीं सोचती कि मैंने नॉन ग्लैमरस किरदार किया है। मुझे फिल्म की कहानी अच्छी लगी और मैंने हां कह दिया। वैसे भी मैं अभी शुरुआत में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड किरदार ही करना चाहती हूं और खुद को दर्शकों के सामने प्रूफ करना चाहती हूं। लोगों को दिखाना चाहती हूं कि मैं भी कुछ हूं और मुझे भी एक्टिंग आती है। जब एक बार मैं प्रूफ कर लूंगी तो शायद भविष्य में मैं ग्लैमरस रोल करूंगी और ज्यादा से ज्यादा कमर्शियल फिल्मों का हिस्सा भी बनूंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT