संभावना सेठ के पिता को हुआ कोरोना Social Media
सेलिब्रिटी

संभावना सेठ के पिता को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया है कि, उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने पिता के लिए मदद की गुहार लगाई है।

Author : Sudha Choubey

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था भी दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में आम से लेकर खास तक हर कोई एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहा है। हाल ही में 'बिग बॉस' फेम टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया है कि, उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कोरोना पॉजिटिव पिता के लिए मदद की गुहार लगाई है।

संभावना सेठ ने पिता के लिए लगाई मदद की गुहार:

अभिनेत्री संभावना सेठ ने अपने पिता के लिए मदद की गुहार लगाई है। संभावना के पिता कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें कहीं बेड नहीं मिल रहा है। जिससे चिंतित अभिनेत्री ने ट्विटर के जरिए लोगों से कहा है कि, अभिनेत्री की मदद की जाए ताकि जल्द से जल्द उनके पिता स्वस्थ हो सकें।

संभावना सेठ ने शेयर किया पोस्ट:

संभावना सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में बेड दिलाने में कोई मेरी मदद कर सकता है। यह मेरे घर के नजदीक है। मेरे पिता कोरोना पोजिटिव हैं और उन्हें बेड की जरूरत है। वो इस समय मेरे भाई के साथ हॉस्पिटल के बाहर बेड के लिए इंतजार कर रहे हैं।"

बता दें कि, अब तक कई फिल्म और टीवी सिलेब्रिटीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जहां कई सेलेब्स इससे उबर गए, तो वहीं कई सेलेब्स ने जान गंवा दी। हाल ही में मशहूर फिल्म और टीवी ऐक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल, किशोर नांदलस्कर, केवी आनंद समेत कई सेलेब्स की कोरोना वायरस ने जान ले ली।

वहीं अगर संभावना सेठ के बारे में बात करें, तो संभावना भोजपुरी फिल्मों और आइटम नंबर्स के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि अब वह लाइमलाइट से दूर रहकर बतौर ब्लॉगर ही वक्त गुजार रही हैं। बीते साल लॉकडाउन के दौरान संभावना की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें इलाज पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT