हाल ही में टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हिना खान उस दौरान अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कश्मीर गई हुई थीं। हिना के पिता के निधन पर फैंस से लेकर कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर किया था। पिता के निधन के बाद से ही अभिनेत्री भी सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी, लेकिन हाल ही में हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पहला पोस्ट शेयर किया है।
हिना खान ने शेयर किया पोस्ट:
हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, "मेरे प्यारे पापा असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हम सबको छोड़कर चले गए। इस मुश्किल वक्त में आप सभी ने मेरे और मेरे परिवार के बारे में चिंता की इसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। मैं और मेरा परिवार अभी शोक में हैं, ऐसे में मेरे वर्क कमिटमेंट के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मेरी टीम हैंडल करेगी। आपके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया- हिना खान।"
पिता के काफी करीब थीं हिना खान:
बता दें कि, हिना खान अपने पिता के काफी करीब थीं। वह सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती थीं। इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पापा के साथ कई मजेदार वीडियोज बनाए थे, जो काफी वायरल हुए थे। वहीं उनके पिता भी एक्ट्रेस का पूरा ध्यान रखते थे। जब एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो जाती थी, तो वह खुद दवाई लेकर उन्हें खिलाने आते थे। इतना ही नहीं एक बार तो हिना के पैसे बचाने के लिए उन्होंने एक्ट्रेस के डेबिट और क्रेडिट सभी कार्ड्स बंद कर दिए थे।
वहीं एक्ट्रेस हिना खान ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू के दौरान भी अपने पिता के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि, किस तरह वो अपने माता-पिता को बिना बताए दिल्ली के कॉलेज से एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गई थीं। लेकिन जब उन्होंने अपने पेरेंट्स को बताया, तो कई रिश्तेदारों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया लेकिन पिता ने उनका साथ दिया।
गौरतलब है कि, अभिनेत्री हिना खान छोटे पर्दे की जानी- मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। इसके बाद हिना खान 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं। हिना खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है। कुछ दिनों पहले हिना 'हैक्ड' फिल्म में नजर आई थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।