मीराबाई चानू को बधाई देते हुए इस एक्ट्रेस से हुई गलती, ट्वीट कर मांगी माफी Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

मीराबाई चानू को बधाई देते हुए इस एक्ट्रेस से हुई गलती, ट्वीट कर मांगी माफी

बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनसे एक गलती हो गई। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी।

Author : Sudha Choubey

Tokyo Olympics 2020: भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के पहला मेडल जीता है। इस उपलब्धि के लिए भारत की कई बड़ी हस्तियों ने मीराबाई चानू को बधाई दी। बधाई देने वालों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल हैं। इस दौरान टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने एक गलती कर दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं।

बधाई देने पर ट्रोल हुईं टिस्का चोपड़ा:

बता दें कि, टिस्का चोपड़ा को मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को बधाई देना भारी पड़ गया। अभिनेत्री ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी लेकिन गलत तस्वीर के साथ। जिसके चलते बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि टिस्का चोपड़ा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। साथ ही मीराबाई चानू के नाम पर गलत तस्वीर शेयर करने पर उन्होंने माफी भी मांगी हैं।

टिस्का चोपड़ा से हुई ये गलती:

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर मीराबाई चानू के बजाय इंडोनेशियाई वेटलिफ्टर आयशा विंडी कैंटिका की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी। उनके इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स टिस्का चोपड़ा को गलत तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि, "एक राष्ट्रीय प्लेयर के लिए ऐसी गलत छवि बनाना अपमानजनक है। ये बेहद शर्मनाक है।"

मीराबाई चानू को बधाई देते हुए इस एक्ट्रेस से हुई गलती, ट्वीट कर मांगी माफी

गलती पर टिस्का चोपड़ा ने मांगी माफी:

जैसे ही बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। टिस्का चोपड़ा ने इसके बाद एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, "सॉरी, गलती हो गई।"

एक अन्य यूजर को रिप्लाई करते हुए टिस्का चोपड़ा ने लिखा है, "मुझे अच्छा लगा कि, आपको मजा आया, लेकिन ये एक गलती थी, माफी। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई चानू की जीत की खुशी नहीं है।"

आपको बता दें कि, टिस्का चोपड़ा का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। 'तारे जमीन पर', 'दिल तो बच्चा है जी', 'लव ब्रेकअप्स जिंदगी' और 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस'... सहित कई फिल्मों में टिस्का अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT