Bellamkonda Sai Sreenivas Interview : साउथ इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर चुके तेलुगु सुपरस्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास अब हिंदी सिनेमा में आगाज करने जा रहे हैं। बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास हिंदी फिल्म छत्रपति (Chatrapathi) के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने जा रहे हैं जो कि साल 2005 में आई प्रभास स्टारर फिल्म छत्रपति की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास स्टारर फिल्म छत्रपति इस हफ्ते 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिछले दिनों बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास से हमारी मुलाकात हुई और हमने उनके बॉलीवुड डेब्यू और फिल्म को लेकर बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।
क्या आपकी फिल्म पूरी तरह ओरिजनल फिल्म छत्रपति पर बेस्ड है?
फिल्म का प्लॉट तो सेम ही है लेकिन फिल्म को आज के हिसाब से बनाया गया है क्योंकि 2005 की दुनिया और आज की दुनिया में काफी फर्क आ गया है। उस वक्त की ऑडियंस में और आज की ऑडियंस में भी जमीन आसमान का फर्क है। फिल्म के डायरेक्टर वी वी विनायक ने फिल्म को अपनी स्टाइल में बनाया है और मुझे लगता है कि प्रभास सर की फिल्म छत्रपति को यहां के सभी लोगों ने अभी तक नहीं देखा है और अब जब छत्रपति हिंदी में बनकर रिलीज हो रही है तो हमारी फिल्म को सभी देखेंगे। इसके अलावा सबसे बड़ा बदलाव यह भी है कि हमारी फिल्म का ड्यूरेशन भी ओरिजिनल फिल्म से कम है।
क्या आप इस फिल्म को अपना ड्रीम डेब्यू मानते हैं?
हां, क्योंकि इस फिल्म को वी वी विनायक डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने मुझे साल 2014 में तेलुगु सिनेमा में लॉन्च किया था। अब पूरे नौ साल बाद मुझे उन्हीं के डायरेक्शन में हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। वो मेरे लिए काफी लकी हैं क्योंकि मैंने तेलुगु सिनेमा में काफी अच्छा काम किया है और वहां के लोगों ने मुझे अपना मान लिया। अब मुझे पूरी उम्मीद है कि हिंदी सिनेमा के लोग भी इस फिल्म के बाद मुझे अपना समझने लगेंगे।
साउथ सिनेमा और हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ा फर्क क्या देखते हैं?
मेरे हिसाब से सबसे फर्क है कंटेंट का। मुझे लगता है कि साउथ में काफी अच्छा कंटेंट बनता है इसलिए ही बॉलीवुड में साउथ फिल्मों की रीमेक बनती है लेकिन बॉलीवुड में अच्छे कंटेंट की कमी है। ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में अच्छा कंटेंट नहीं है, यहां पर भी है लेकिन अच्छा कंटेंट बनाने वाले राजकुमार हिरानी, जोया अख्तर और संजय लीला भंसाली जैसे लोग काफी कम फिल्में बनाते हैं। यह सभी लोग एक फिल्म बनाने के बाद दूसरी फिल्म बनाने में काफी समय लेते हैं जिसके कारण बॉलीवुड में अच्छा कंटेंट नहीं बन पाता है।
किन बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को आप पसंद करते हैं?
मैं बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन सर को बहुत पसंद करता हूं। एक्ट्रेस में मैं दीपिका पादुकोण को बहुत पसंद करता हूं। कभी मौका मिला तो उनके साथ फिल्म भी करना चाहूंगा। इसके अलावा मैं शाहरुख सर, सलमान सर और आमिर सर को भी काफी पसंद करता हूं। मेरी नजर में आमिर सर ग्रेट एक्टर हैं क्योंकि उनकी फिल्मों में कंटेंट होता है। मुझे उनकी लगान और रंग दे बसंती जैसी फिल्में बहुत पसंद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।