साउथ के सुपरस्टार विजय और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विजय द मास्टर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज के साथ ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह एक तमिल फिल्म है, जिसे तेलुगू के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
कैसा है ट्रेलर:
फिल्म 'मास्टर' का ट्रेलर काफी धांसू है और ट्रेलर में विजय का दमदार अभिनय भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि, फिल्म की कहानी एक कॉलेज की प्रोफेसर पर बेस्ड और इस प्रोफेसर की भूमिका में विजय नजर आ रहे हैं। यह कोई आम प्रोफेसर नहीं है, क्योंकि पूरे ट्रेलर में यह प्रोफेसर पढ़ाता हुआ नहीं, बल्कि मारपीट करता हुआ दिख रहा है।
बता दें कि, 'मास्टर' को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है और यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज़ होगी। फिल्म को तेलुगू और हिंदी में डब किया गया है। यह 2021 की पहली बड़ी अखिल भारतीय रिलीज़ होगी। फिल्म में विजय एक हिंसक अतीत के साथ एक प्रोफेसर का रोल निभा रहे हैं। वही विजय सेतुपति की भी फिल्म में अहम भूमिका है। इनके अलावा मास्टर, में मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज और एंड्रिया जेरेमिया भी हैं। फिल्म को जेवियर ब्रिटो प्रोड्यूस कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म:
बीते दिन मंगलवार को फिल्म 'मास्टर' के मेकर्स ने एक पोस्टर के जरिए इस बात को कंफर्म कर दिया कि, फिल्म 13 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पोंगल त्योहार के अवसर पर रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। फैंस बीते एक साल से मास्टर को सिनेमाघर में देखने का इंतजार कर रहे थे। अब वह दो बड़े स्टार्स थलापति विजय और विजय सेतुपति को एक साथ देख पाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।