Taapsee Pannu gave a befitting reply to trolls for athletic body in rashmi rocket Social Media
सेलिब्रिटी

तापसी पन्नू को एथलेटिक्स बॉडी को लेकर यूजर ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो उनकी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह एथलीट की भूमिका में नजर आ रही हैं। एक एथलेटिक बॉडी पाने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत भी की है। एक तरफ जहां फैंस फिल्म के लिए तापसी की तारीफ कर हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। यहीं नहीं उनकी बॉडी का मजाक उड़ाते हुए किसी ने उन्हें मर्द कहा, तो किसी ने ट्रांसजेंडर कहा। अब इसपर तापसी पन्नू ने करारा जवाब दिया है।

तापसी पन्नू ने दिया रिएक्शन:

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। तापसी हर मुद्दे पर बेबाक तरीके से जवाब देती हैं। ऐसे में उनकी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन लोगों के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट हैं।

तापसी पन्नू ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "दिल से शुक्रिया, लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें वास्तव में बिना उनकी किसी गलती के यह सब रोजाना सुनना पड़ता है।"

यूजर ने किए ऐसे कमेंट:

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पार जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन सभी यूजर के कमेंट के स्क्रीनशॉट हैं। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा था- "मर्द की बॉडी वाली लड़की कहा, तो बड़ा बुरा लगा ये देख के भड़क मत जाना।" एक अन्य ने कहा- "ये मर्द की बॉडी वाली सिर्फ तापसी ही हो सकती है।" एक अन्य ने कहा- "वह ट्रांसजेंडर है।" तापसी पन्नू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं अगर तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के बारे में बात करें, तो उनकी ये फिल्म 15 अक्टूबर को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी। फिल्म में तापसी एक ऐसी एथलीट लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे अपने करियर के एक पड़ाव पर जेंडर टेस्ट से गुज़रना पड़ता हो और इस शर्मिंदगी के ख़िलाफ़ वो क़ानूनी लड़ाई लड़ती है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे पसंद किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT