सुशांत सिंह की डायरी से खुले कई राज Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत सिंह की डायरी से खुले कई राज, हॉलीवुड में रखना चाहते थे कदम

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में हर दिन नए और कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इन सबके बीच सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं।

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में हर दिन नए और कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इन सबके बीच सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं। इन पन्नों में सुशांत ने कई बातें लिखी है। इनमें उन्होंने अपने करियर और 2020 तक की प्लानिंग की हुई हैं। वहीं, इस डायरी में सुशांत की बहन प्रियंका का भी नाम है। डायरी में ये भी लिखा है कि, कैसे वो अपनी एक्टिंग को और अच्छा कर सकते हैं।

क्या लिखा है डायरी में:

सुशांत ने अपनी डायरी में लिखा था, 'मैं चाहता हूं कि, लोग मुझे समझें।' इन पन्नों में सुशांत ने फ्लो चार्ट के जरिए अपनी जरूरत और पब्लिक प्रेजेंस का खाका भी तैयार किया था। डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट, बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखा है। सीन को प्रभावशाली बनाने के लिए क्या एक्सपरीमेंट और मैथड इस्तेमाल करने चाहिए और वो कैसे इसकी तैयारी करेंगे, यह भी इन पन्नों में लिखा गया है। इस डायरी में सुशांत ने ये भी लिखा है कि, वो राइटर्स का एक पूल बनाना चाहते थे।

सुशांत ने लिखा हॉलीवुड जाने की प्लानिंग:

डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने अपनी हॉलीवुड जाने की पूरी प्लानिंग लिखी थी। इसके अलावा स्टार्टअप में निवेश की बात, परिवार के किस सदस्य को क्या जिम्मेदारी देनी है यह बातें और कंपनी को किस ऊंचाई तक ले जाना है, यह लिखा था। डायरी के पन्नों में ये भी लिखा है कि, उन्हें अपने एक्टिंग करियर को संवारने के लिए अपने ऊपर क्या काम करना चाहिए। इसमें आगे उन्होंने लिखा है कि काम के दौरान क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं?

सुशांत ने डायरी में अपने परिवार का भी जिक्र किया है। हाल ही में सुशांत की बहन प्रियंका से उनकी अनबन की बातें भी सामने आई थीं। वहीं सुशांत ने डायरी में प्रियंका के बारे में लिखा कि, वह इस टीम को हैंडल करेंगी। सुशांत ने लिखा है कि अपनी लाइन को याद मत करो, उन्हें महसूस करो और फिर उसे कैमरे के सामने बोल दो।

उठ रहें हैं ये सवाल:

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के इन पन्नों को देख यही सवाल उठता है कि, इतनी प्लानिंग करने वाला व्यक्ति, जिसके इतने सपने हों, जो कुछ करना चाहता हो, खुद से अपने परिवार के लोगों से और दोस्तों से इतना प्यार करता हो वो खुद को कैसे खत्म कर सकता है?

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत इसी साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस आत्महत्या समेत अन्य पहलुओं से जांच कर रही हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मौत के करीब एक महीने बाद पटना में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर में उन्होंने सुशांत राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इस एफआईआर को लेकर मुंबई और पटना पुलिस में ठन गई। बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT