साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। बता दें, हाल ही में कुछ दिनों पहले ही डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव आए थे, लेकिन अब खबर आई है कि, उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है। दो हफ्तों तक क्वारन्टीन में रहने के बाद अब वे कोरोना वायरस निगेटिव पाए गए हैं। उनके साथ उनके परिवार का भी कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी:
बता दें कि, डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "क्वारन्टीन के दो हफ्तों को पूरा कर लिया है। कोई लक्षण नहीं हैं। टेस्ट किया तो पाया कि, हम सभी कोरोना निगेटिव हैं। डॉक्टर ने कहा है कि, हमें अभी से 3 हफ्तों तक इंतजार करना है कि क्या पता चले कि हमने प्लाजमा डोनेशन के लिए एंटीबॉडीज डेवलप किए हैं।" राजामौली के ठीक होने की खबर को जानकर डायरेक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है।
खुद दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी:
गौरतलब है कि, पिछले महीने में 29 जुलाई को राजामौली ने ट्वीट कर बताया था कि, उन्हें और उनके फैमिली मेंबर्स को हल्का बुखार हुआ। जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर सभी ने खुद को होम क्वारन्टीन कर लिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है। ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया। नतीजों में पता चला है कि, हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारन्टीन किया गया है।"
RRR को लेकर हैं चर्चा में:
वहीं अगर राजामौली के वर्क फ्रंट की बात करें, तो राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म RRR है। इस फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर लीड रोल में हैं। फिल्म में रामचरण तेजा, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म से अजय देवगन और आलिया भट्ट साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।