बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chadda) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ अभिनेता नागा चैतन्य भी नजर आएंगे। हाल ही में आमिर खान, नागा चैतन्य की फिल्म 'लव स्टोरी' (Love Story) को प्रमोट करने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। आमिर खान ने हैदराबाद में इवेंट के बाद नागार्जुन और उनके परिवार के साथ डिनर किया। इस दौरान अभिनेता नागार्जुन इमोशनल हो गए।
इस वजह से इमोशनल हुए नागार्जुन:
दरअसल, डिनर के दौरान आमिर खान ने नागार्जुन को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नागा चैतन्य के कैरेक्टर के नाम के बारे में बताया। इस फिल्म में नागा चैतन्य 'बाला राजू' की भूमिका निभा रहे हैं। नागार्जुन के पिता और नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने एक फिल्म में 70 साल पहले काम किया था, जिसमें उनका नाम भी 'बाला राजू' था। यह नाम सुनकर नागार्जुन भावुक हो गए। इस नाम से उन्हें अपने पिता की याद आ गई।
इस खास दिन रिलीज हो रही है फिल्म:
बता दें कि, नागा चैतन्य की फिल्म 'लव स्टोरी' उसी डेट पर रिलीज़ हो रही है, जब उनके दादा (अक्किनेनी नागेश्वर राव) की फिल्म 'प्रेमा नगर' ठीक 50 साल पहले रिलीज़ हुई थी, पहले से ही अक्किनेनी परिवार के लिए एक भावनात्मक और गर्व का क्षण रहा है। इस क्षण को और भी खास बनाने के लिए परिवार ने केक काटा।
वहीं अगर नागा चैतन्य की बात करें, तो नागा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में नागा चैतन्य और आमिर खान के अलावा अभिनेत्री करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है। 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
वहीं अगर नागार्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।