राज एक्सप्रेस। पवन कल्याण (Pawan Kalyan) तेलुगु, टॉलीवुड और हिंदी सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टारों में से एक हैं। साउथ में पावर स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता पवन कल्याण आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने तेलुगू भाषा की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी है। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके फैंस, उनके करीबी और परिवार वाले उन्हें बधाई दे रहें हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज एक से बढ़कर एक सितारे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इन्हीं सितारों में से एक नाम पवन कल्याण का भी शामिल है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण का 2 सितंबर 1971 को हुआ था। पवन कल्याण का नाम कोनिदेला कल्याण बाबू है, लेकिन लोग उन्हें पवन कल्याण या पॉवर स्टार पवन कल्याण के नाम से ही जानते हैं।
चिरंजीवी ने दी पवन कल्याण को बधाई:
अभिनेता पवन कल्याण साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं।मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "उनकी आशा और इच्छा सदा जनहित है। उन्होंने हमेशा उस सिद्धांत के लिए ईमानदारी से काम किया है,जिसमें वे विश्वास करते थे। पवन कल्याण को बधाई और आशीर्वाद कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, कल्याण बाबू को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"
इस फिल्म से की करियर की शुरुआत:
बता दें कि, पवन कल्याण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'अक्कादा अम्मयी इक्कादा अब्बाय' (Akkada Ammayi Ikkada Abbayi) से की थी। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद पवन ने टॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बनने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। दर्शकों यह फिल्म काफी पसंद आई, जिसके बाद पवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अभिनय के साथ-साथ उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से भी लाखों दिल जीते हैं।
पवन कल्याण के जन्मदिन पर लिया गया यह बड़ा फैसला:
आपको बता दें कि, आज पवन कल्याण के जन्मदिन के खास मौके पर फैंस ने अभिनेता के लिए काफी स्पेशल बनाने का फैसला किया है। इस बार पवन कल्याण के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी साल 2008 में सिनेमाघरों में आई फिल्म ‘जलसा’ को थिएटर्स में एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है। शो की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है और 500 से अधिक शोज होने की उम्मीद है।
पर्सनल लाइफ:
स्क्रीन पर स्टाइलिश और एक्शन अवतार में नजर आने वाले पवन कल्याण जितना फिल्मों के कारण चर्चा में रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा चर्चा पर्सनल लाइफ की रही। पवन कल्याण ने एक नहीं, बल्कि तीन-तीन शादियां की थीं। पहली शादी में काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। तब पवन कल्याण को पहली पत्नी को एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये देने पड़े थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।