सोनाली बेंद्रे ने शेयर की कैंसर ट्रीटमेंट की फोटो Social Media
सेलिब्रिटी

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की कैंसर ट्रीटमेंट की फोटो, पोस्ट में लिखी यह बात

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी कैंसर से जंग के दिनों की तस्वीर शेयर की है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो गए हैं। सोनाली बेंद्रे ने अपनी जिंदगी के गुजरे पलों को फिर से पीछे मुड़कर देखा है और इस बारे में खुलकर बात की है कि, कैंसर से जंग लड़ने के दौरान किस चीज ने उन्हें मजबूत बनाये रखा।

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की तस्वीर:

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी कैंसर से जंग के दिनों की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अस्पताल के बेड पर कैंसर से जंग लड़ती नजर आ रही हैं। अपने लेटेस्ट पोस्ट में सोनाली ने बताया है कि, अपनी इस यात्रा को किस तरह से याद करती हैं। इस तस्वीर को देखकर ही मालूम होता है कि, कैंसर से जंग ने सोनाली को किस कदर तोड़ दिया था। सोनाली ने एक फाइटर की तरह जंग लड़ी और विनर बनकर निकलीं।

सोनाली बेंद्रे ने कैप्शन में लिखा ये:

सोनाली बेंद्रे ने इमेज के साथ इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, "समय कितनी तेजी से गुजर जाता है... आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मैं अपनी मजबूती और कमजोरी को देखती हूं, लेकिन इससे भी अधिक मैं अपनी उस इच्छा शक्ति को देखती हूं कि, मैं 'सी' (कैंसर) शब्द को अपने बाद के जीवन को परिभाषित करने का मौका नहीं दूंगी।"

आपको बता दें कि, साल 2018 में कैंसर का पता चलने के बाद सोनाली बेंद्रे इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। इलाज के बाद वे दिसंबर 2018 में मुंबई लौट आई थीं। बता दें कि, फिल्म प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप भी स्तन कैंसर की चपेट में आने के बाद वर्ष 2018 में इलाज कराने के बाद इस बीमारी से उबर चुकी हैं। 38 वर्षीय कश्यप ने इंस्टाग्राम की एक कहानी को शेयर किया और कहा कि, कैंसर के निशान मजबूती को दर्शाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT